More
    Homeराजस्थानकोटाकोटा: महिला वकील पर जानलेवा हमला, हमलावर ने खुद को भी मारी...

    कोटा: महिला वकील पर जानलेवा हमला, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली

    राजस्थान के कोटा से बड़ी और खौफनाक खबर सामने आई है. यहां एक युवक की महिला वकील से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. युवक तैश में आया और महिला वकील को गोली मार दी. महिला वकील वहीं गिर पड़ीं और उनके शरीर से खून बहने लगा. युवक को लगा कि महिला की मौत हो गई है. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहां युवक की मौत हो गई. जबकि, महिला वकील की सांसें चल रही थीं. तुरंत उनका इलाज शुरू किया गया.

    वकील की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज जारी है. शुक्रवार देर रात की बताया जा रही है. महिला वकील का नाम पूर्वा शर्मा और युवक का नाम करण गुर्जर बताया जा रहा है. प्रारंभिक जानकारी के आधार पर पुलिस ने बताया- मुकुंदरा वन विभाग कार्यालय के नजदीक की यह घटना है. देर रात किसी ने सूचना दी कि गोली चलने जैसी आवाज आई है. पुलिस पहुंची तो युवक और युवती लहूलुहान हालत में पड़े थे. पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन करण की मौत हो चुकी थी.

    जानकारी यह भी सामने आ रही है कि पूर्वा ने ही गंभीर घायल हालत में करण की मां को फोन किया था और इस घटना के बारे में जानकारी दी थी. बाद में करण की मां पुलिस लेकर मौके पर पहुंची थीं. करण ने दो गोलियां चलाई थीं. पहली पूर्वा को मारी, जो सिर में फंस गई है. इसकी आज सर्जरी की जा सकती है. दूसरी गोली बेहद नजदीक से खुद को मारी. मौके पर ही करण ने दम तोड़ दिया.

    युवक को लगा- वकील मर गई

    पुलिस ने बताया- अनंतपुरा इलाका निवासी करण गुर्जर की दादाबाड़ी इलाके की पूर्वा शर्मा में कहासुनी हुई. इससे गुस्साए करण ने पूर्वा को गोली मार दी. करण ने पूर्वा को मरा समझ खुदकुशी कर ली. मौके पर इनकी स्कूटी व फायर आर्म्स मिला. दोनों का काफी रक्त बह गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे व दोनों को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल ले गए. पूर्वा को भर्ती कर लिया, जबकि करण को मृत घोषित कर दिया. करण का शव मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. थानाधिकारी का कहना है कि हमारी प्राथमिकता दोनों का इलाज करवाना था. इसके लिए अस्पताल ले जाया गया था. करण ने पूर्वा को क्यों मारा, इसकी जांच जारी है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here