More
    Homeमनोरंजन'सैयारा' देखने पहुंचे दर्शक, अहान को देख दी ऐसी चीख-पुकार कि सोशल...

    ‘सैयारा’ देखने पहुंचे दर्शक, अहान को देख दी ऐसी चीख-पुकार कि सोशल मीडिया भर गया

    मुंबई: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दोनों ने इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। फिल्म को हर तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। मोहित सूरी ने फिल्म का ज्यादा प्रचार नहीं किया है फिर भी फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं।

    वायरल वीडियो में फैंस दिखे उत्साहित
    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि फैंस फिल्म 'सैयारा' को देखने सिनेमाहॉल पहुंचे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अहान पांडे स्क्रीन पर आते हैं, वैसे ही उनके फैंस सिनेमाघरों में अपनी शर्ट उतारते हैं। फिल्म में गाना बजने पर फैंस अपनी सीट से उठ जाते हैं। कह सकते हैं कि अहान पांडे के डेब्यू करने से फैंस बहुत खुश हैं।

    फिल्म को शुरुआत में मिली अच्छी प्रतिक्रिया
    आपको बता दें कि फिल्म 'सैयारा' जैसे ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई उसके कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों ने इसके बारे में लिखा। यूजर्स ने फिल्म की काफी तारीफ की। कई यूजर्स ने अहान पांडे की अदाकारी की भी तारीफ की। पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की। पहले ही दिन फिल्म ने 21 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया। इस फिल्म का बजट लगभग 45 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस हिसाब से फिल्म ने पहले दिन बहुत अच्छी कमाई की है।

    फिल्म 'सैयारा' के बारे में
    मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'सैयारा' को आदित्य चोपड़ा और अक्षय विधानी ने प्रोड्यूस किया है। इसकी पटकथा को रोहन शंकर और संकल्प सदाना ने लिखा है। दर्शकों को फिल्म की कहानी खूब पसंद आई है। यह फिल्म पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर 'छावा' है। देवगन, मृणाल ठाकुर और संजय मिश्रा होंगे। यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here