अयोध्या: राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज गंजा के प्रेक्षागृह में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस अवसर पर घोषणा की कि नवरात्र से अयोध्या में डबल डेकर बस सेवा शुरू होगी। उन्होंने कहा कि इस सेवा से स्थानीय लोगों को आधुनिक और सुविधाजनक परिवहन का लाभ मिलेगा। यह आयोजन पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवारे के तहत हुआ। कार्यक्रम में महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तीकरण पर जोर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश लाइव सुनाया गया, जिसमें उन्होंने स्वस्थ समाज के निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका को रेखांकित किया। अभियान के तहत पांच महिलाओं को पोषण पोटली और पांच अन्य को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म भी कराई गई, जिससे सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व का संदेश दिया गया।
सेवा पखवारे के अंतर्गत अयोध्या समेत प्रदेशभर में स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर और अन्य जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिले के श्रीराम अस्पताल, महिला अस्पताल, जिला अस्पताल और महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर लगाए गए। यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा।
बस अड्डा होगा अपग्रेड
परिवहन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पास 14.5 हजार सरकारी बसों का बेड़ा है। योगी सरकार के निर्देश पर बस अड्डों को एयरपोर्ट की तर्ज पर आधुनिक बनाया जा रहा है। अयोध्या धाम का बस अड्डा भी इसी योजना में शामिल है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए राज्य में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया गया है।