spot_img
More

    शांति भंग कर रहे थे युवक, बाबा ने संभाला मोर्चा, हथिनी कुंड पर दिखा अनोखा नज़ारा

    राजस्थान की राजधानी जयपुर के मशहूर हथिनी कुंड का एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में एक बाबा कुछ युवकों पर पत्थर और डंडे से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, हथिनी कुंड के झरने में नहाने आए कुछ युवक वहां अश्लील हरकतें और गाली-गलौज कर रहे थे. बाबा ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो वह गुस्सा हो गए और बाबा से ही बदतमीजी करने लगे थे.

    जयपुर का हथिनी कुंड एक बेहद मशहूर टूरिस्ट पॉइंट है, जहां सैकड़ों की तादाद में लोग एंजॉय करने के लिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचते हैं. बीते दिनों भी कुछ युवक यहां झरने में नहाने के लिए पहुंचे थे. एंजॉय करते-करते युवक अश्लील हरकतें और गाली-गलौज करना शुरू कर देते हैं. काफी देर तक वह ऐसा करते रहे, जब वह शांत नहीं हुए तो एक बाबा ने उन्हें समझाने की कोशिश करते हुए शांति से नहाने की बात कहीं.

    डंडा मारकर खदेड़ा

    बाबा की बात सुनते ही युवक भड़क गए और उन्होंने उनसे ही बदतमीजी करनी शुरू कर दी. इस बात से गुस्साए बाबा ने पहले ईंट पत्थर से युवक पर हमला किया और फिर डंडा मारकर युवकों को खदेड़ा. इसी बीच वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो कि अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बाबा एक युवक पर लाठी से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, युवक पर भी उन पर जवाबी हमला करता हुआ दिख रहा है.

    फिलहाल अभी इस मामले में पुलिस में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं हुई है. हथिनी कुंड नाहरगढ़ की अरावली पर्वतमाला में स्थित है. यह कुंड न केवल अपनी सुंदरता बल्कि ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के कारण भी बेहद खास है. बडी संख्या में यहां लोग रोजाना घूमने के लिए पहुंचते हैं.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here