More
    Homeखेलविराट और रोहित फेल हुए तो बैटिंग कोच ने दी चेतावनी, जानें...

    विराट और रोहित फेल हुए तो बैटिंग कोच ने दी चेतावनी, जानें क्या कहा

    नई दिल्ली: रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों पर्थ वनडे में फेल रहे थे और इस मु्द्दे पर बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विराट और रोहित की बैटिंग प्रैक्टिस में दखलअंदाजी देना सही नहीं है. कोटक के मुताबिक जबतक बहुत ज्यादा जरूरी ना हो उनकी प्रक्रिया में दखल देने से बचना चाहिए. बैटिंग कोच ने ये भी कहा कि चाहे विराट-रोहित पर्थ में फेल रहे हों लेकिन इसका मतलब ये नहीं था कि वह लय में नहीं थे. साथ ही कोटक ने पहले वनडे में टीम इंडिया की हार की एक बड़ी वजह मौसम को बताया. उनके मुताबिक खेल बार-बार रुकने की वजह से बल्लेबाजों को दिक्कत पेश आई.

    सितांशु कोटक का विराट-रोहित पर बड़ा बयान
    सितांशु कोटक ने एडिलेड में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान उनके पूछा गया कि क्या रोहित और कोहली की फॉर्म खराब दिख रही है. तो उन्होंने कहा. ‘मुझे ऐसा नहीं लगता. उन्होंने आईपीएल खेला है. तैयारी बहुत अच्छी रही है . मुझे लगता है कि मौसम की वजह से दिक्कतें आई. अगर ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी के लिए आता तो उसकी भी स्थिति ऐसी ही होती. जब चार-पांच बार रुकावट आती है और हर दो ओवर में आप अंदर जाकर वापस बाहर आते हैं. तो ये आसान नहीं होता.’ सितांशु कोटक से पूछा गया कि क्या विराट-रोहित को बल्लेबाजी कोच के मार्गदर्शन की ज़रूरत है. तो कोटक ने कहा कि उनका मानना ​​है कि जब तक बहुत जरूरी न हो. तब तक कम से कम दखल दिया जाना चाहिए.

    विराट-रोहित अच्छी लय में
    बैटिंग कोच का मानना है कि रोहित और विराट दोनों अच्छी लय में हैं और उन्होंने नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी की है. एडिलेड में मंगलवार को टीम इंडिया ने जमकर अभ्यास किया और रोहित-विराट अच्छे नजर आए. बता दें रोहित और विराट ने नेट्स पर एक घंटे तक बैटिंग की. पर्थ वनडे में विराट कोहली खाता नहीं खोल पाए थे और रोहित शर्मा ने महज 8 ही रन बनाए. अब देखना ये है कि विराट-रोहित एडिलेड में कैसा प्रदर्शन करते हैं. एडिलेड में दूसरा वनडे गुरुवार को सुबह 9 बजे से खेला जाएगा. इस मैच को टीम इंडिया नहीं जीती तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here