More
    Homeखेलबेन स्टोक्स ने मानी आकाश दीप की काबिलियत, बोले – ‘ऐसी गेंदबाज़ी...

    बेन स्टोक्स ने मानी आकाश दीप की काबिलियत, बोले – ‘ऐसी गेंदबाज़ी देखने को कम मिलती है’

    इंग्लैंड और इस सीरीज में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे आकाश दीप ने 10 विकेट लेकर भारत की 336 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत की इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में यह पहली जीत है।

    इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने स्वीकार किया कि भारत ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में खेल के हर विभाग में उनकी टीम से बेहतर प्रदर्शन किया। स्टोक्स ने साथ ही तेज गेंदबाज आकाशदीप को अविश्वसनीय गेंदबाज बताया और उनके कौशल की तारीफ की। स्टोक्स ने कहा कि आकाश दीप की गेंदबाजी ने ही मैच में निर्णायक अंतर पैदा किया।

    आकाश ने मैच में 10 विकेट लिए

    इंग्लैंड और इस सीरीज में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे आकाश दीप ने 10 विकेट (पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट) लेकर भारत की 336 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत की इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में यह पहली जीत है। पांच मैच की सीरीज अब 1-1 से बराबर है। तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

    'आकाश ने दरार का अच्छा फायदा उठाया'

    स्टोक्स ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे लगता है कि आकाश ने चौथे दिन और पांचवें दिन की सुबह पिच पर पड़ी दरार का अच्छा इस्तेमाल किया। लगातार कोण बदलने और उसका बेहतरीन उपयोग करने की उनकी क्षमता अद्भुत है। वह काफी सटीक गेंदबाज हैं। वह पिच पर मौजूद दरार पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे। पांचवें दिन हैरी ब्रूक जिस गेंद पर आउट हुए, उस पर कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सकता था।'

    'आकाश ने जिस तरह से क्रीज पर कोण बदला…'

    उन्होंने कहा, 'जब जेमी स्मिथ ने शुरुआत में कुछ रन बनाए, तब मैं दूसरे छोर पर खड़ा था। गेंद एक फुट की दूरी पर थी। आकाश ने जिस तरह से क्रीज पर कोण बदलते हुए भी उस क्षेत्र में गेंदबाजी की, इससे उनके अविश्वसनीय कौशल का पता चलता है।' स्टोक्स की अगुआई वाली टीम ड्रॉ में विश्वास नहीं करती, लेकिन कप्तान ने कहा कि लक्ष्य पहुंच से बाहर था।

    स्टोक्स ने बताया कब बदला मैच का रुख

    उन्होंने कहा, '300 या इससे अधिक रन से हारना सच में बहुत बड़ा अंतर है। जब हम बल्लेबाजी करने उतरे तो हमें पता था कि हमारे सामने क्या चुनौती है, लेकिन चौथे दिन तीन विकेट और पांचवें दिन दो विकेट जल्दी खोने से सब कुछ बदल गया।' स्टोक्स ने स्वीकार किया कि भारत ने खेल के हर विभाग में उनसे बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, 'इस सप्ताह भारत ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और इंग्लैंड से बेहतर रहे। चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी। पहले टेस्ट में हमने ऐसा किया था।'

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here