More
    Homeराजस्थानजयपुरराजस्थान के किसानों को बड़ी राहत, भजनलाल शर्मा आज करेंगे 717.96 करोड़...

    राजस्थान के किसानों को बड़ी राहत, भजनलाल शर्मा आज करेंगे 717.96 करोड़ की राशि जारी

    जयपुर/भरतपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज धनतेरस के मौके पर प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। आज शनिवार 18 अक्टूबर को सीएम भजनलाल ' मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के तहत किसानों को राशि का वितरण करेंगे। इस योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि के 717.96 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे। आज दोपहर तीन बजे भरतपुर के नदबई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वे किसानों के बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर करेंगे।

    प्रत्येक किसान के बैंक खाते में 1000 रुपये
    राजस्थान के 71.8 लाख किसान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुडे़ हैं। इन सभी किसानों को इस योजना के तहत चौथी किस्त के रूप में आज राशि दी जाएगी। प्रत्येक किसान के बैंक खाते में एक एक हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि राज्य सरकार अन्नदाता के हितों का पूरा ध्यान रखती है। किसान सम्मान निधि के तहत पिछले 21 महीनों में 8,386 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं।

    6 साल पहले पीएम मोदी ने शुरू की थी 'किसान सम्मान निधि' योजना

    वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 'किसान सम्मान निधि' योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत किसानों को हर वर्ष 6000 रुपये दिए जाते हैं। किसान सम्मान की यह राशि तीन अलग अलग किस्त में किसानों को दी जाती है। देश के छोटे और सीमांत किसानों को प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस वर्ष 2 अगस्त को पीएम मोदी ने इस योजना की 20 वीं किस्त के रूप में 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ की राशि वितरित की थी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here