More

    आत्मानंद स्कूल में बड़ी चोरी, प्रिंसिपल कक्ष से कंप्यूटर सिस्टम पार – CCTV अब तक नहीं लगे : बीजापुर

    चार साल से बिछे DVR-केबल, अब तक नहीं लगे CCTV, खुली सुरक्षा व्यवस्था की पोल

    बीजापुर। बीजापुर जिले के भोपालपटनम स्थित आत्मानंद स्कूल में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। बीती रात अज्ञात चोरों ने प्रिंसिपल कक्ष का दरवाजा तोड़कर भीतर घुसते हुए दो सीपीयू, एक डेस्कटॉप बैटरी, माउस और कीबोर्ड चोरी कर लिया।

    कमजोर दरवाजे को बनाया निशाना

    चोरों ने ताला तोड़े बिना दरवाजे को लात मारकर तोड़ा। दरवाजे पर जूतों के निशान भी मिले हैं। यह वारदात स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।

    चार साल से अधूरा CCTV सिस्टम

    सबसे हैरानी की बात यह है कि स्कूल परिसर में DVR और केबलिंग करीब चार साल पहले से बिछी हुई है, लेकिन अब तक कैमरे इंस्टॉल नहीं किए गए थे। इसी कारण चोरी की घटना रिकॉर्ड नहीं हो सकी।

    महत्वपूर्ण डेटा चोरी की आशंका

    चोरी गया कंप्यूटर सिस्टम प्रिंसिपल रूम में रखा था, जिसमें विद्यार्थियों की उपस्थिति, परीक्षा से जुड़े दस्तावेज, फीस रिकार्ड और विभागीय पत्राचार की फाइलें सुरक्षित थीं। इनके चोरी होने से शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों पर असर पड़ने की आशंका है।

    नगर में बढ़ रही चोरी की घटनाएं

    बीते दस दिनों में यह दूसरी बड़ी चोरी है। इससे पहले हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया था, लेकिन दोबारा हुई घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    क्या बोले थाना प्रभारी

    भोपालपटनम थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने बताया कि यह एक गंभीर और सुनियोजित वारदात है। पुलिस टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here