More
    Homeराज्यबिहारये है बिहार! रस्सी से बंधे हाथ-पैर, सड़क पर घसीटा, फिर पीटा

    ये है बिहार! रस्सी से बंधे हाथ-पैर, सड़क पर घसीटा, फिर पीटा

    बिहार की समस्तीपुर में एक युवक के साथ ऐसी घटना घटी, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. यहां एक युवक को थाने से महज कुछ मीटर की ही दूरी पर रस्सी बांधकर सड़क पर घसीटा गया. इसी के साथ उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी गई. घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल भी हो रहा है. 

    समस्तीपुर जिले में मंगलवार को भीड़ का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है. यहां एक युवक को मंदिर परिसर में हंगामा करने के आरोप में रस्सी से बांध कर न सिर्फ उसे मंदिर परिसर से घसीट कर बाहर निकाला गया, बल्कि लात घूंसे से दबंगों ने उसकी पिटाई भी कर दी. मामला नगर थाना क्षेत्र स्थित थानेश्वर स्थान मंदिर का है. बताया जा रहा है कि जहां यह घटना घटी हुई, वहां से कुछ ही दूरी पर नगर थाना भी है.

    युवक को रस्सी से बांधकर घसीटा गया

    घटना के बारे में मंदिर के पुजारी ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. वह मंदिर में घुसकर हंगामा कर रहा था, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी. हंगामा करने के कारण एक बार उसे मंदिर परिसर से बाहर कर दिया गया था, लेकिन वो दोबारा मंदिर में घुसकर हंगामा कर रहा था. जिसके बाद लोगों ने रस्सी से बांधकर उसे घसीट कर बाहर निकाला और उसकी जमकर पिटाई की गई. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

    मानसिक रूप से विक्षिप्त था युवक

    पीड़ित युवक की पहचान बेगूसराय जिले के मंसूरचक गांव के रहने वाले मनीष कुमार के रूप में हुई है. युवक के परिजनों के पहुंचने पर उसे परिवार को सुपुर्द कर दिया गया. हालांकि, इस मामले में अब पुलिस का भी बयान सामने आया है. सदर डीएसपी 1 संजय कुमार पांडेय ने कहा कि एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मंदिर परिसर के बाहर युवक की पिटाई की जा रही है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई हो, वो की जाए. डीएसपी ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here