More
    Homeखेलबर्थडे सेलिब्रेशन इन स्टाइल! हार्दिक और माहिका की बीच साइड तस्वीरों ने...

    बर्थडे सेलिब्रेशन इन स्टाइल! हार्दिक और माहिका की बीच साइड तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल

    नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 11 अक्तूबर को अपना 32वां जन्मदिन अपनी नई गर्लफ्रेंड माहिका के साथ मनाया। एशिया कप 2025 जीत के बाद छुट्टियों के मूड में दिख रहे हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी बीच वेकेशन की कुछ रोमांटिक तस्वीरें और वीडियोज शेयर कीं, जिन्हें देखकर फैंस दीवाने हो गए। बताया जा रहा है कि यह जश्न मालदीव के एक प्राइवेट बीच रिसॉर्ट में हुआ, जहां हार्दिक और माहिका ने एकांत और सुकून भरे माहौल में जन्मदिन मनाया।

    गर्लफ्रेंड के साथ पहली ऑफिशियल तस्वीरें
    हार्दिक और माहिका के रिलेशनशिप की खबरें पिछले कुछ महीनों से चर्चा में थीं, लेकिन अब यह जोड़ी सोशल मीडिया पर ऑफिशियल होती दिख रही है। तस्वीरों में दोनों को बीच पर हाथों में हाथ डाले टहलते हुए, हंसते-मुस्कुराते और साथ में पोज देते देखा जा सकता है। एक तस्वीर में हार्दिक महीका के कंधे पर हाथ रखे हुए दिखे, जबकि दूसरी में दोनों ने डिनर पार्टी के लिए एलेगेंट आउटफिट्स पहने थे। हार्दिक के पोस्ट में एक चॉकलेट बर्थडे केक, कुछ सरप्राइज गिफ्ट्स, और बीच पर डूबते सूरज के साथ रोमांटिक पल भी नजर आए।

    परिवार भी था जश्न का हिस्सा
    हार्दिक की साझा की गई तस्वीरों में सिर्फ माहिक ही नहीं, बल्कि उनका बेटा अगस्त्य, मां और दादी भी नजर आए। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि हार्दिक ने इस बार अपने जन्मदिन को परिवार और नए रिश्ते दोनों के साथ सेलिब्रेट किया। फैंस ने इन तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसाया और सोशल मीडिया पर हार्दिक को रोमांटिक दिल वाला पारिवारिक व्यक्ति बताया।

    कौन हैं माहिका शर्मा? 
    माहिका शर्मा, 24 वर्षीय मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्होंने भारतीय फैशन इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। वह कई बड़े डिजाइनर्स के साथ काम कर चुकी हैं और इंडियन फैशन अवॉर्ड्स 2024 में उन्हें 'मॉडल ऑफ द ईयर' का खिताब मिला था। माहिका को एली मैगजीन ने भी 'मॉडल ऑफ द सीजन' के रूप में फीचर किया था। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज, शॉर्ट फिल्म्स और ब्रांड कैंपेन में काम किया है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here