More
    Homeदेशइस रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से मचा हड़कंप, खाली कराई...

    इस रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से मचा हड़कंप, खाली कराई गई ट्रेन; हर बोगी की हो रही चेकिंग

    मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। मऊ रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर बम (Bomb) की सूचना से हड़कंप मच गया है। खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां (Security Agencies) अलर्ट हो गईं और 15018 डाउन ट्रेन खाली कराई गई। इसके बाद हर बोगी (Bogie) को गहन चेकिंग (Intensive Checking) हो रही है।

    मऊ जिले के रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) जा रही डाउन 15018 ट्रेन में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और पूरे स्टेशन परिसर में हड़कंप की स्थिति बन गई। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तत्काल सख्त कदम उठाए गए।

    बम की सूचना मिलते ही एसपी इलामारन, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। कोतवाल अनिल कुमार सिंह, जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को खाली कराया और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

    इसके बाद बम स्क्वायड टीम की मदद से सघन जांच अभियान शुरू किया गया। जानकारी के अनुसार, गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही 15018 ट्रेन की हर बोगी की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। प्लेटफॉर्म और आसपास के इलाके को भी घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया है। अचानक हुई इस कार्रवाई से यात्रियों में दहशत का माहौल रहा, हालांकि प्रशासन द्वारा लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को शांत और सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है।

     

      latest articles

      explore more

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here