More

    गेंदबाज़ी का तूफान: पावरप्ले में एक रन नहीं, तीन विकेट चटका कर जिताई टीम

    नई दिल्ली: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के 14वें मैच में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अपनी पुरानी लय में दिखे. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में दो बल्लेबाजों को डक पर पवेलियन भेज दिया. आमिर ने पॉवर प्ले के दौरान अपने दो ओवर में केवल एक रन देकर दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. उनकी इस शानदार गेंदबाजी की मदद से बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान की टीम ने इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में उनकी टीम ने एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस को 8 विकेट से करारी मात दे दी.

    मोहम्मद आमिर की घातक गेंदबाजी
    CPL 2025 के 14वें मुकाबले में शाहरूख खान की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस की टीम मोहम्मद आमिर की घातक गेंदबाजी की वजह से 20 ओवर में 7 विकेट पर केवल 146 रन ही बना पाई. मोहम्मद आमिर ने बारबुडा फाल्कंस की पारी के पहले ही ओवर में दो बड़े झटके दिए. उन्होंने दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल का पवेलियन भेज दिया. रहकीम अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

    इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर आमिर ने शानदार फॉर्म में चल रहे करीमा गोरे को एलबीडल्यू आउट करके पवेलियन की राह दिखा दी. वो अभी डक पर आउट हो गए. आमिर ने इस ओवर में एक भी रन नहीं दिए. इसके बाद उन्होंने पॉवर प्ले में एक और ओवर किया, जिसमें उन्होंने केवल एक रन दिया. आमिर ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 1 मेडन के साथ 22 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.

    बारबुडा फाल्कंस के तीन बल्लेबाज डक पर हुए आउट
    बारबुडा फाल्कंस की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ज्वेल एंड्रयू ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए. कप्तान इमाद वसीम ने 25 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 37 रनों की पारी खेली. उसामा मीर ने 26 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया.

    तीन बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. नाइट राइडर्स की ओर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के अलावा अकील हुसैन और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट हासिल किए. 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम 8 गेंद रहते मैच अपने नाम कर लिया.

    नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से दर्ज की जीत
    147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 18.4 ओवर में दो विकेट खोकर इस मुकाबले को जीत लिया. त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से ओपनर एलेक्स हेल्स ने 46 गेंद पर 6 चौके की मदद से नाबाद 55 रनों की पारी खेली. केसी कार्टी ने 45 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 60 रन बनाए.

    कप्तान निकोलस पूरन ने 11 गेंद में दो छक्कों की मदद से नाबाद 23 रनों की पारी खेली. एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस की ओर से जायडन सिल्स और शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट हासिल किए. हार के बावजूद बारबुडा फाल्कंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं इस जीत के बाद त्रिनबागो दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here