More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़बृजमोहन अग्रवाल को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी, करेंगे स्टार प्रचार

    बृजमोहन अग्रवाल को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी, करेंगे स्टार प्रचार

    बिहार में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपना दम दिखाने और वोटर्स को साधने के लिए तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं इस चुनावी रण में सांसद बृजमोहन अग्रवाल को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

    बृजमोहन अग्रवाल हाजीपुर और लालगंज में करेंगे प्रचार
    बिहार चुनाव में वरिष्ठ BJP नेता और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. वे हाजीपुर और लालगंज विधानसभा सीट में 15 अक्टूबर से प्रचार करेंगे. बता दें कि दोनों सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा.

    BJP महिला मोर्चा ने लगाई 100 नेताओं की ड्यूटी
    बृजमोहन अग्रवाल के अलावा BJP महिला मोर्च ने बिहार चुनाव के लिए प्रदेश के 100 महिला नेताओं की ड्यूटी लगाई है. भाई दूज के बाद टीम बिहार के लिए रवाना होगी. महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने छत्तीसगढ़ महिला मोर्चा के अध्यक्ष विभा अवस्थी को इस संबंध में निर्देश दिए हैं.

    महिला मोर्चा की सभी महिलाएं बिहार चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के लिए काम करेंगी. जानकारी के मुताबिक 100 महिलाएं 15-15 दिनों के लिए बिहार चुनाव का हिस्सा बनेंगी.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here