More

    अरावली में बुलडोजर का तमाशा! अफसर की पत्नी के फार्महाउस पर सिर्फ दिखावा

    फरीदाबाद: वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को अरावली में बने एक फार्महाउस को तोड़ने के नाम पर केवल खानापूर्ति की। बताया जा रहा कि फार्महाउस फरीदाबाद बिजली विभाग के एक बड़े अधिकारी की पत्नी का है। वहीं यहां पर हुई तोड़फोड़ से निकले सीएंडडी वेस्ट को हटाने का काम भी निगम की पांच टीमों ने शुरू कर दिया है। अनखीर सूरजकुंड रोड पर डिलाइट बैंक्वेट हाल के साथ से एक रास्ता पहाड़ से होकर राधा स्वामी सत्संग भवन तक जाता है। उसी के पास नौ एकड़ जमीन पर फार्महाउस बना है। हालांकि यह पार्टनर के नाम से है। फार्महाउस को सुप्रीम कोर्ट ने तोड़ने के आदेश दिए हैं। इससे पहले इस आदेश के चलते वन विभाग ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री राजेश नागर और विधायक मनमोहन भड़ाना, पूर्व मंत्री करतार भड़ाना सहित लगभग सभी फार्महाउस तोड़ दिए थे, लेकिन ये फार्महाउस को नहीं तोड़ा गया। इससे सभी में नाराजगी थी। लोगों ने इसकी शिकायत की थी।

    सीएंडडी वेस्ट को हटाने का काम शुरू

    अरावली में हुई तोड़फोड़ के बाद सीएंडडी वेस्ट मौके पर ही पड़ा है, लेकिन निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने वेस्ट को हटवाने के लिए पांच टीम बनाई हैं। पहली टीम एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में बनाई है। दूसरी टीम एसडीओ हितेश दहिया, तीसरी टीम एसडीओ विनोद सिंह, चौथी टीम पंकज गर्ग और पांचवीं टीम एसडीओ कृष्ण कुमार के नेतृत्व में बनाई गई है। वहीं सीएंडडी वेस्ट को हटवाने की फोटोग्राफी और विडियोग्राफी भी तैयार की जा रही है और सीएंडडी वेस्ट को उठाने के लिए पर्याप्त मात्रा में मशीनरी उपलब्ध कराई गई है। इसकी जिम्मेदारी लख्मी तेवतिया को दी गई है। 31 जुलाई तक सीएंडडी वेस्ट का काम पूरा करना है।

    क्या बोले डीएफओ

    डीएफओ फरीदाबाद विपिन कुमार का कहना है कि अरावली वन क्षेत्र में नियमानुसार तोड़फोड़ होगी। अगर कोई हिस्सा रह गया है तो उसे भी हटाया जाएगा। नए निर्माण न हो, इसके लिए डीसी के नेतृत्व में एक कमिटी बनाई गई है, जो अरावली वन क्षेत्र पर नजर रखे हुए हैं। कमिटी में अधिकांश विभाग के अधिकारी शामिल हैं।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here