More
    Homeराज्ययूपीबुलडोजर की तैयारी? बरेली में मौलाना तौकीर के करीबियों की संपत्तियों पर...

    बुलडोजर की तैयारी? बरेली में मौलाना तौकीर के करीबियों की संपत्तियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई का खतरा

    बरेली: बरेली में बवाल के आरोपियों, उनके मददगारों और करीबियों की संपत्तियों पर प्रशासन की नजर टेढ़ी है। अब तक सील की गईं 170 करोड़ की संपत्तियों में किन पर बुलडोजर चल सकता है? सरकारी मशीनरी इसका आकलन कर रही है। लोगों की निगाह भी इस कार्रवाई पर टिकी है। जिस तरह से मौलाना तौकीर रजा के करीबी डॉ. नफीस के जखीरा स्थित बरातघर को जमींदोज किया गया है, उससे जाहिर है कि कार्रवाई किसी भी स्तर तक जा सकती है। शासन का संकेत मिलते ही सील किए गए बरातघर, होटल और दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई हो सकती है।

    पीलीभीत रोड पर आरिफ के फहम लान, फ्लोरा गार्डन और उसकी पत्नी का स्काई लार्क होटल, नरियावल स्थित शराफत के बरातघर को बीडीए सील कर चुका है। नौमहला मस्जिद के पास नदीम की चार दुकानों को भी सील किया गया है। 

    नगर निगम ने नावल्टी चौराहे पर मजार की आड़ में बनाई गईं 74 दुकानों को सील किया है। अब इन संपत्तियों पर कार्रवाई हो सकती है। बीडीए और नगर निगम के अधिकारी विधिक पक्ष का आकलन कर रहे हैं, ताकि कार्रवाई शुरू होने के बाद पीछे हटने की नौबत न आए। अधिकारी पहले ही कह चुके हैं कि जिन्होंने कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया है, उन्हें सबक सिखाएंगे।

    इस्लामिया कमेटी के दफ्तर पहुंचे नौमहला के दुकानदार
    नौमहला मस्जिद के पास जिन चार दुकानों को बीडीए ने शनिवार शाम सील किया था, उनमें से दो ही चल रहीं थीं। बाकी दो बंद पड़़ी थीं। दुकानदार साहिल ने रविवार को अंजुमन इस्लामिया कमेटी के कोहाड़ापीर स्थित कार्यालय पर जाकर पदाधिकारियों से मुलाकात की। उनसे कहा कि दुकान का किराया देते हैं। इसलिए उनकी दुकान खोली जाए। पदाधिकारियों ने बीडीए में अपना पक्ष रखकर दुकान खुलवाने का भरोसा दिया।

    मौलाना और उसके करीबियों ने आईएमसी की आड़ में खड़ा किया अवैध संपत्तियों का साम्राज्य
    मौलाना तौकीर और उसके करीबियों ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) की आड़ में अवैध संपत्तियों का साम्राज्य खड़ा कर रखा है। अब इन संपत्तियों पर प्रशासन की निगाह है। मौलाना के कुछ करीबियों की संपत्तियों पर सोमवार को बीडीए और नगर निगम का बुलडोजर चल सकता है। इस बीच मौलाना की ऐसी संपत्तियां चिह्नित की जा रही हैं, जिनका निर्माण स्वीकृत मानचित्र के विपरीत हुआ है।

    आईएमसी से जुड़ने के बाद मौलाना के करीबी नफीस खां, नदीम आदि ने मार्केट बनाए और दूसरी संपत्तियां भी एकत्र कीं। बिहारीपुर में खलील स्कूल तिराहे के पास नदीम खां की दुकान और मकान को चिह्नित किया गया है। किला क्षेत्र में नफीस खां ने वक्फ की आड़ में संपत्तियां बनाई हैं।

    मौलाना के करीबियों द्वारा विकसित फाइक एन्क्लेव कॉलोनी में अवैध तरीके से मकान व बरातघर बनाए गए। बीडीए की टीम इनका ध्वस्तीकरण कर सकती है। किला, कटघर, बिहारीपुर, फाइक एन्क्लेव, सौदागरान, पीलीभीत रोड और स्वालेनगर के आसपास चिह्नित संपत्तियों पर अब कार्रवाई होनी है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here