More

    दिल्ली का कास्टिंग डायरेक्टर उदयपुर में अरेस्ट: फ्रांसीसी महिला से रेप का आरोप

    राजस्थान के उदयपुर में एक फ्रांसीसी महिला के साथ रेप की घटना सामने आई है. महिला ने खुद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि पहले आरोपी ने महिला के साथ दिन में मोबाइल कंपनी का ऐड शूट कराया. फिर शाम को वह उसे स्मोक के बहाने अपने किराए के मकान पर ले गया. जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. अब पुलिस ने इस आरोपी को चित्तौड़गढ़ के गंगरार से गिरफ्तार कर लिया है.

    एसपी योगेश गोयल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 2 दिन पहले फ्रांस की रहने वाली महिला ने मामला दर्ज कराया था. शिकायत में बताया गया कि स्मोक के बहाने रूम पर ले जाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मामले में पुलिस ने विदेशी महिला से रेप के आरोपी को तलाशने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया था, जिसके बाद अब टीम ने आरोपी सिद्धार्थ उर्फ पुष्पराज को गिरफ्तार कर लिया.

    22 जून को उदयपुर आई थी महिला

    पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी चित्तौड़गढ़ के गंगरार का रहने वाला है और वह फिल्मों से लेकर ऐड सॉन्ग और सीरियल में कास्टिंग का काम करता है. उसने सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड स्टार की फिल्मों में भी कास्टिंग का काम किया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि विदेशी महिला 22 जून को एक मोबाइल कंपनी के एड के सिलसिले में उदयपुर आई थी.

    बहला फुसलाकर साथ ले गया था आरोपी

    महिला ने उदयपुर के आसपास की लोकेशन और सज्जनगढ़ फोर्ट पर शूटिंग की थी. शाम को टाइगर हिल में ‘ग्रीक फॉर्म एंड रेस्ट्रो कैफे’ में पार्टी के दौरान आरोपी सिद्धार्थ उर्फ पुष्पराज के साथ विदेशी महिला की काफी देर तक बातचीत हुई. इसके बाद वह महिला को बहला फुसलाकर अपने साथ कार में बैठाकर अपने किराए के मकान में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया.

    एसपी ने बताया कि आरोपी को चित्तौड़गढ़ गंगरार हाईवे से पुलिस की टीमों ने गिरफ्तार किया है. जहां उसे पूछताछ की तो उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. अब पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी कई बॉलीवुड फिल्म और फिल्मी सितारों के साथ कास्टिंग का काम कर चुका है.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here