More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशसी बी ओ ए का सराहनीय सामाजिक सरोकार – शिक्षा से रोशन...

    सी बी ओ ए का सराहनीय सामाजिक सरोकार – शिक्षा से रोशन हुआ नालचा का भविष्य

    धार। केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (CBOA) के जनरल सेक्रेटरी श्री के. रवि कुमार जी ने केन पाल के बैनर तले धार जिले के नालचा ग्राम स्थित एक स्कूल  शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय कागदीपुरा में छोटे-छोटे बच्चों को अध्ययन सामग्री और खेल का सामान भेंट कर एक प्रेरणादायक पहल की। यह केवल सामग्री का वितरण नहीं था, बल्कि उन नन्हे सपनों में विश्वास और आत्मविश्वास भरने का एक सशक्त प्रयास था। इस सामाजिक कार्य में   सी बी ओ ए के वाइस प्रेसिडेंट श्री के. के. त्रिपाठी जी,  स्कूल के प्रिंसिपल सुभाष यादव, सीबीओ ए के मनीष चतुर्वेदी, राहुल सोनी, कुणाल गावड़े, अंकुश, नीरज सोनी, शिव परवानी और कृष्णगोपाल जी तथा केनरा बैंक नालछा शाखा से कौशल सिंह की सक्रिय सहभागिता रही। सभी साथियों ने बच्चों के साथ समय बिताया, उनका उत्साह बढ़ाया और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

    श्री के. रवि कुमार जी ने कहा कि  “जब हम बच्चों के हाथ में किताब और दिल में हौसला देते हैं, तब एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखी जाती है।” सी बी ओ ए का यह प्रयास यह संदेश देता है कि संगठन केवल बैंकिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को पूरी संवेदनशीलता और समर्पण के साथ निभा रहा है। नालचा ग्राम के बच्चों की मुस्कान ने साबित कर दिया कि सेवा का हर छोटा कदम भी भविष्य को रोशन कर सकता है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here