More
    Homeराज्यबिहारबदमाश चंदन मिश्रा हत्याकांड: पुलिस ने पांचों शूटरों की पहचान कर छापेमारी...

    बदमाश चंदन मिश्रा हत्याकांड: पुलिस ने पांचों शूटरों की पहचान कर छापेमारी शुरू की

    बिहार की राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल में हुई कुख्यात बदमाश चंदन मिश्रा की हत्या में बड़ा अपडेट सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस घटना में शामिल पांचों आरोपियों की पहचान कर ली है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. वहीं एक आरोपी के हिरासत में लिए जाने की बात भी सामने आ रही है. हालांकि पटना पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टी नहीं की है. यह भी पता नहीं चला है कि जो आरोपी हिरासत में लिया गया है, वह चंदन मिश्रा पर फायर करने में शामिल था या नहीं.

    पारस हॉस्पिटल में कुख्यात चंदन मिश्रा को गोली मारने वाले पांच शूटरों में पहला फुलवारी शरीफ का कुख्यात तौसीफ रजा उर्फ बादशाह है. दूसरा आकिब मालिक, तीसरा सोनू, चौथा कालू उर्फ मुस्तकीम और पांचवां भिंडी उर्फ बलवंत सिंह है. इनमें से आकिब मालिक फुलवारी शरीफ का ही रहने वाला है, जबकि बलवंत बक्सर का रहने वाला है.

    पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों की पहचान की

    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस पूरी घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है. पटना के साथ-साथ राज्य के दूसरे जिलों में SIT की मदद से छापेमारी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस कांड से जुड़े एक आरोपी को हिरासत में भी लिया गया है और उससे पूछताछ भी की जा रही है. हालांकि इस बारे में अभी पुलिस की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है.

    पटना के SSP कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह चंदन मिश्रा की गोली मारकर के हत्या की गई थी. इसमें जांच जारी है. पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं. विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है. इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है. इनके संभावित ठिकानों पर छापामारी चल रही है.

    कुख्यात चंदन मिश्रा पर 24 से अधिक मामले थे दर्ज

    SSP कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि चंदन पर 24 से अधिक मामले दर्ज थे. चंदन पूर्व में अपराधी रहा है. वर्चस्व को लेकर के लड़ाई थी, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. जल्द ही पुलिस अपराधियों तक पहुंच जाएगी और उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी.

    वहीं पटना के IG जितेंद्र राणा ने बताया कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों के बारे में पूरी जानकारी मिली है. गैंग के बारे में भी जानकारी मिली है. बक्सर जिले की पुलिस की मदद से सभी अपराधियों की तलाश की जा रही है. लगभग सभी की पहचान कर ली गई है. जल्द से जल्द सारे अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. मृतक बदमाश चंदन ‘शेरू गैंग’ चलाता था और करीब दो दर्जन से भी ज्यादा आपराधिक मामले उस पर दर्ज थे. इनमें से कुछ मामले में वह सजायाफ्ता भी था.

    IG जितेंद्र राणा ने दी जानकारी

    IG जितेंद्र राणा ने बताया कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था प्राइवेट एजेंसी के द्वारा की जाती है. जो भी अस्पताल में जाते हैं, उनकी जांच की जाती है. यदि इसमें किसी भी प्रकार से किसी सुरक्षाकर्मी की मिली भगत है तो इन बिंदुओं पर भी जांच होगी. बक्सर पुलिस से हम लोग संपर्क में हैं. वहां के एसपी को निर्देश दिया गया है कि सभी अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी की जाए और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here