More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशकांग्रेस में बदलाव की गूंज! अरुण यादव बोले– “सिर्फ भाषणों से नहीं...

    कांग्रेस में बदलाव की गूंज! अरुण यादव बोले– “सिर्फ भाषणों से नहीं जीती जाती विचारधारा की जंग”

    भोपाल।  मध्य प्रदेश कांग्रेस में नेताओं के बीच बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. कोई प्रदेश प्रभारी पर सवाल उठा रहा तो कोई बड़े नेताओं की कार्यशैली को लेकर मुखर हो रहा है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के बयान और भाषणों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि पार्टी एवं पार्टी की विचारधारा के लिए वैचारिक और सतही संघर्ष आज समय की मांग है, सिर्फ भाषणों एवं बयानों से जहरीली विचारधाराओं से संघर्ष कर पाना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि सभी को साथ रख कर अपनी विचारधारा को लेकर समन्वय और एकजुटता से हम संघर्ष करेंगे, तभी प्रदेश में हमारी सरकार बनाने का सपना साकार होगा जिस साहस और ईमानदारी के साथ हमारे नेता राहुल गांधी संघर्ष कर रहे है, उसका एक प्रतिशत भी मध्य प्रदेश में हम अंगीकार कर लें तो संघर्ष की राह आसान हो जाएगी। 

    दिग्विजय सिंह दे चुके हैं नसीहत

    एमपी के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं को नसीहत देते हुए कहा था कि मंच की लड़ाई समाप्त कीजिए। जनता के लिए आवाज उठाइए और लड़िए. वहीं पूर्व मंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य कमलेश्वर पटेल ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि प्रदेश प्रभारी का काम पार्टी में समन्वय बनाना होता है। वहीं पटवारी को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा था कि खरगे जी और राहुल जी ने आपको राज्य का महत्वपूर्ण पद सौंपा है, आप सभी को साथ लेकर चलिए। 

    अरुण यादव के बयान पर बीजेपी ने कसा तंज

    बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में गृहयुद्ध चल रहा है। कोई अपने सीएम बनने के नारे लगवा रहा है, कोई बड़े नेताओं को जिले में भेज रहा है। सब एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं, यह कांग्रेस की अंदरूनी कलह है। कांग्रेस जैसी चल रही है, माता रानी की कृपा से ऐसे ही 100 साल तक और चलती रहे। क्या कांग्रेस स्वदेशी के रास्ते पर चलने को जहरीली विचारधारा कह रही है। उन्होंने आगे कहा कि 500 सालों के संघर्ष के बाद अयोध्या जी में श्रीराम मंदिर का निर्माण जहरीली विचार धारा है क्या ? कश्मीर से धारा 370 हटाना जहरीली विचारधारा है क्या? पूज्य बापू के राम राज्य की कल्पना को साकार करना जहरीली विचार धारा है क्या? पूज्य बापू के स्वदेशी मंत्र को जन जन तक पहुंचाना जहरीली विचार धारा है क्या ? आतंकवादियों को कुचलना उसके घर में घुसकर मारना क्या यह जहरीली विचारधारा है ? यदि यह जहरीली विचारधारा है तो हम भगवान शंकर की तरह यह जहर पीने के लिए तैयार है। मानवता एवं राष्ट्र की सेवा के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हम हर जहर पीने को तैयार है। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here