More
    Homeबिजनेस12-18 महीनों में हो सकती है क्लासिक लीजेंड्स की आईपीओ लिस्टिंग

    12-18 महीनों में हो सकती है क्लासिक लीजेंड्स की आईपीओ लिस्टिंग

    मुंबई । महिंद्रा समूह समर्थित क्लासिक लीजेंड्स अगले 12 से 18 महीनों में सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध हो सकती है। कंपनी के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने बताया कि लिस्टिंग अब एक वास्तविकता है और इसके पीछे केवल पूंजी जुटाना उद्देश्य नहीं है, बल्कि एक वैश्विक ब्रांड निर्माण की दिशा में कदम है। फिलहाल कंपनी के पास 875 करोड़ की पूंजी है और तत्काल फंडिंग की जरूरत नहीं है। क्लासिक लीजेंड्स का ब्रिटेन में इलेक्ट्रिक वाहन अनुसंधान केंद्र पहले से तैयार है, लेकिन ईवी बाजार में एंट्री तभी होगी जब चार्जिंग ढांचा मजबूत होगा। इस प्रोजेक्ट को ब्रिटिश सरकार का समर्थन प्राप्त है। अ‎धिकारी ने यह भी कहा कि बीएसए ब्रांड को पहले ब्रिटेन और फिर भारत में उतारना एक रणनीतिक और साहसिक निर्णय था। उनका मानना है कि दुनिया को एक भरोसेमंद मध्यम-बाजार मोटरसाइकिल ब्रांड की जरूरत है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here