More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में फिर बरसेंगे बादल, 16 जुलाई को मध्यम वर्षा का अनुमान

    छत्तीसगढ़ में फिर बरसेंगे बादल, 16 जुलाई को मध्यम वर्षा का अनुमान

    छत्तीसगढ़ में मानसूनी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. उत्तर झारखंड और दक्षिण बिहार के ऊपर बने निम्न दाब के क्षेत्र और सक्रिय मानसून द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले 24 घंटों में झारखंड, बिहार होते हुए यह प्रणाली पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंचेगी, जिससे छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज-चमक, तेज अंधड़ और भारी बारिश की आशंका है. सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत बताई गई है.

    निम्न दाब का क्षेत्र सक्रिय
    उत्तर झारखंड और उससे सटे दक्षिण बिहार के ऊपर एक सक्रिय निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है, जो अब पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए झारखंड, दक्षिण बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर अग्रसर हो रहा है. इससे मानसूनी गतिविधियों में वृद्धि हो रही है.

    मानसून द्रोणिका बनी बारिश की वजह
    मानसून द्रोणिका इस समय बीकानेर, उत्तर राजस्थान, हमीरपुर, उत्तर झारखंड, कोंटई और वहां से पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. यही द्रोणिका प्रदेश में वर्षा की स्थितियों को और सशक्त बना रही है.

    प्रदेश में 16 जुलाई को बारिश की संभावना
    मौसम विभाग ने बताया कि 16 जुलाई को छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. यह बारिश किसानों के लिए राहत की खबर हो सकती है.

    अंधड़ और वज्रपात का खतरा
    राज्य के एक-दो स्थानों पर तेज अंधड़, वज्रपात और भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है, विशेषकर बिजली गिरने की घटनाओं से बचने के लिए.

    सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी वर्षा की चेतावनी
    प्रदेश में भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में केंद्रित रहने की संभावना है. इन इलाकों में जलभराव और छोटी नदियों में उफान आने की स्थिति बन सकती है.

    इन जिलों में येलो अलर्ट
    मौसम विभाग ने कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, चांदौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में मध्यम वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है.

    निवासियों को सतर्क रहने की अपील
    प्रशासन और मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें और अनावश्यक रूप से खुले क्षेत्रों में ना जाएं. बारिश और वज्रपात के समय सावधानी बरतना जरूरी है, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि न हो.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here