More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशसीएम मोहन यादव ने लाल परेड ग्राउंड में फहराया तिरंगा, अमर शहीदों...

    सीएम मोहन यादव ने लाल परेड ग्राउंड में फहराया तिरंगा, अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

    Independence Day 2025: भोपाल: देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. मध्य प्रदेश में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम मची है. सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों और निजी संस्थानों में झंडारोहण के साथ आजादी के गाने गाए जा रहे हैं. इसी के साथ स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों को याद किया जा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि स्वतंत्रता के यज्ञानुष्ठान में स्वयं को आहूत करने वाले अमर बलिदानियों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ. आज का यह दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों के स्वप्न के स्वर्णिम भारत के निर्माण के प्रति हमारे कर्तव्यों का बोध कराता है.सीएम मोहन यादव भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में झंडारोहण करेंगे. इसी के साथ सभी जिलों में भी तिरंगा फहराया जाएगा. मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे. मुख्यमंत्री कार्यक्रम में झंडा फहराने के बाद परेड की सलामी लेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री प्रदेश के नाम अपना संदेश देंगे. उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जबलपुर और राजेन्द्र शुक्ला शहडोल में झंडा फहराएंगे.

     

    सीएम मोहन यादव ने लाल परेड ग्राउंड में किया ध्वजारोहण, अमर बलिदानियों को किया याद

    सीएम मोहन यादव ने लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. परेड की सलामी ली और जनता के नाम संदेश दिया. इसके पहले उन्होंने भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने तिरंगे को नमन-वंदन किया और इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं.

     

    डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने दी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

    डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि आप सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं! मां भारती की आज़ादी के महायज्ञ में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सभी अमर वीरों को कोटि-कोटि नमन.

     

    मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं

    डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि स्वतंत्रता के यज्ञानुष्ठान में स्वयं को आहूत करने वाले अमर बलिदानियों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ. आज का यह दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों के स्वप्न के स्वर्णिम भारत के निर्माण के प्रति हमारे कर्तव्यों का बोध कराता है.

     

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here