अहमदाबाद/नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में पुलिस ने एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया है। यह मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारने वाले राजेश साकरिया का दोस्त बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी राजेश के एक दोस्त को राजकोट से हिरासत में लिया है। सामने आया है कि उसने कथित तौर पर राजेश को पैसे ट्रांसफर किए थे। दिल्ली पुलिस उन 10 लोगों पर नजर रख रही है जो कॉल और चैट के जरिए आरोपी के संपर्क में थे। गुजरात के राजकोट निवासी राजेश भाई खीमजीभाई साकरिया (41) शिकायतकर्ता बनकर मुख्यमंत्री के आवास पर गया था और फिर मुख्यमंत्री पर हमला किया था। उसके परिवार ने राजेश साकरिया को डॉग लवर बताया था। दिल्ली पुलिस-गुजरात पुलिस के सहयोग से राजेश साकरिया की पूरी कुंडली खंगाल रही है।
आज शाम दिल्ली पहुंचेगा संदिग्ध
एक संदिग्ध को आज शाम तक दिल्ली लाया जाएगा। दिल्ली पुलिस की एक टीम राजकोट में उन 5 अन्य लोगों के बयान दर्ज करेगी जिनका डेटा आरोपी के मोबाइल से लिया गया है। दिल्ली पुलिस आरोपी राजेश के कई दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ करके उसके बयानों की पुष्टि कर रही है। उनमें से एक ऑटो चालक है और उसने कथित तौर पर राजेश को पैसे ट्रांसफर किए थे। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला होने के बाद गृह मंत्रालय ने सतीश गोलचा को नया दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है। वह एसबीके सिंह की जगह लेंगे। उन्हें 1 अगस्त को दिल्ली का कार्यवाहक पुलिस आयुक्त बनाया गया था। उधर, कोर्ट से पांच दिन की रिमांड मिलने के बाद हमलावर राजेश साकरिया को सिविल लाइंस थाने में रखा गया है। पुलिस वहीं पर पूछताछ कर रही है।
सीएम को दी गई Z श्रेणी की सुरक्षा
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की हमले के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई है। केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री को Z कैटेगरी की CRPF की सुरक्षा प्रदान की है। इतना ही नहीं जनसुनवाई के दौरान सुरक्षा अब नए सिरे से होगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मुख्यमंत्री के कोई नजदीक न जाए पाए। इतना ही नहीं जनसुनवाई में पहले शिकायत को वेरिफाई किया जाएगा। रेखा गुप्ता जब बाहर निकलेंगी तो उनके साथ जो सुरक्षा हैं, उसमें कोई बदलाव नहीं होगा।