More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशविधानसभा में कांग्रेस का हंगामा, सिंघार बोले- BJP सरकार से सवाल करना...

    विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा, सिंघार बोले- BJP सरकार से सवाल करना भैंस के आगे बीन बजाने जैसा

    भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विपक्ष ने सरकार सरकार के खिलाफ प्रतिकात्मक प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने ‘भैंस के आगे बीन बजाने’ जैसा प्रतीकात्मक विरोध कर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस का कहना हे कि यह विरोध प्रदर्शन सरकार की "संवेदनहीनता" और जनहित के मुद्दों पर "मौन रवैये" के खिलाफ किया गया। प्रदर्शन के दौरान भैंस की प्रतिकृति के साथ कांग्रेस विधायक विधानसभा परिसर पहुंचे और उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। वहीं, सदन में मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आज नागपंचमी पर भैंस लेकर आए। कभी गिरगिट लेकर आते हैं। आप चुनेहुए प्रतिनिध हैं। मय्रादा बनाकर रखना चाहिए। 

    नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि यह सरकार अब बिल्कुल भैंस की तरह हो चुकी है न सुनती है, न समझती है, न प्रतिक्रिया देती है। विपक्ष चाहे कितनी भी बार जनहित के सवाल उठाए, सरकार टस से मस नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार को न युवाओं के रोजगार की चिंता है, न किसानों की हालत की फिक्र। महंगाई चरम पर है, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही, ओबीसी को 27% आरक्षण अब तक नहीं मिला और लाड़ली बहनों से किया गया 3000 प्रतिमाह का वादा भी अधूरा है। फिर भी सरकार पूरी तरह निष्क्रिय और चुप्पी साधे बैठी है। उमंग सिंघार ने कहा कि अगर सरकार जनहित के सवालों का जवाब देने से बच रही है, तो यह लोकतंत्र का अपमान है। कांग्रेस विधायक दल सड़क से सदन तक सरकार की इस चुप्पी के खिलाफ संघर्ष करता रहेगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here