More
    Homeराजनीतिचिदंबरम के ऑपरेशन ब्लू स्टार बयान पर कांग्रेस नेता भड़क गए, बोले-...

    चिदंबरम के ऑपरेशन ब्लू स्टार बयान पर कांग्रेस नेता भड़क गए, बोले- भाजपा की भाषा बोल रहे हैं

    नई दिल्‍ली । पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) द्वारा ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) पर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस (Congress) पार्टी भड़क गई है। मुख्य विपक्षी दल की तरफ से मोर्चा संभालते हुए वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री द्वारा लगातार ऐसी बयानबाजी की जा रही है, जो उनके बारे में आशंका पैदा कर रही है। चिदंबरम पर चलते आपराधिक मामलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का आश्चर्य है कि क्या उनके ऊपर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। क्योंकि भाजपा कैसे 11 साल से देश को बर्बाद कर रही है, इसकी बजाय वह 50 साल पुरानी घटना की बात कर रहे हैं।

    मीडिया से बात करते हुए अल्वी ने कहा, “ऑपरेशन ब्लू स्टार सही था या गलत था, यह अलग बात है। लेकिन पी चिदंबरण को 50 साल पुरानी घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी और इंदिरा गांधी पर हमला करने की क्या जरूरत है? आखिर इस तरीके का दावा करने की क्या जरूरत है कि उन्होंने उस वक्त जो कदम उठाया वह गलत था?”

    वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने चिदंबरम पर भाजपा की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह (चिदंबरम) वही कर रहे हैं, जो भाजपा और प्रधानमंत्री कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। चिदंबरम जिस तरीके से बार-बार कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं, वह कई आशंकाओं को जन्म देता है। उनके खिलाफ अभी भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ऐसे में मुझे आश्चर्य है कि क्या उनके ऊपर कांग्रेस को निशाना बनाने को लेकर किसी तरह का दबाव बनाया जा रहा है? क्योंकि आखिर आज के समय में यह कहने की जरूरत क्या है कि इंदिरा गांधी ऑपरेशन ब्लू स्टार के लिए जिम्मेदार थीं और उन्हें इसके लिए अपनी जान देनी पड़ी? मुझे समझ नहीं आ रहा कि पिछले 11 सालों में भाजपा की कमियों को उजागर करने के बजाय चिदंबरम ऐसा क्यों कर रहे हैं? यह बताने के बजाय कि भाजपा पूरे देश को कैसे बर्बाद कर रही है, वह कांग्रेस पार्टी की कमियों की ओर इशारा कर रहे हैं। यह गलत है।”

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here