More
    Homeराजनीतिकांग्रेस को अपनी हार की कुंठा से बाहर निकलना होगा : नकवी

    कांग्रेस को अपनी हार की कुंठा से बाहर निकलना होगा : नकवी

    नई दिल्ली। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जब देश के ज्यादातर विपक्षी दल प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हैं, वहीं कांग्रेस को पीएम मोदी पर भरोसा नहीं है। कांग्रेस को कन्फ्यूजन के कुंड और कॉन्सपिरेसी के झुंड से बाहर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस कभी प्रधानमंत्री मोदी को, कभी देश को नकारा बता रही है, तब मुझे नहीं लगता कि पार्टी में आने वाले समय में मौजूदा राजनीतिक स्थिति में किसी भी प्रकार से सकारात्मक स्थिति पैदा होगी। 
    उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी हार की कुंठा से बाहर निकलना होगा। कांग्रेस को खुले मन से यह स्वीकार करना होगा कि अब देश की जनता ने आपको सिरे से नकार दिया है। समस्या यह है कि कांग्रेस अपनी हार पचा नहीं पा रही है, इसलिए उसकी ऐसी स्थिति हो चुकी है। वैसे मौजूदा समय में कांग्रेस की विश्वसनीयता पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। 
    इसके अलावा, मध्यस्थता के मुद्दे पर बीजेपी नेता नकवी ने कहा कि पीएम मोदी ने कभी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को भी स्वीकार नहीं किया है, चाहे कश्मीर का मसला हो या कोई और मसला। भारत हर मुद्दे का समाधान करने की क्षमता अपने अंदर रखता है।
    उन्होंने ट्रंप की ओर से मध्यस्थता के बयान पर कहा कि कुछ लोग श्रेय लेने की होड़ में गड़बड़ी कर देते हैं, यह उसी का नतीजा है। लेकिन, हम इस तरह के बयानों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं।
    उन्होंने कहा कि ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने का अभियान जारी है। अब तक कई भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है। यह हम सभी लोगों के लिए संतोष का विषय है। यह कदम प्रधानमंत्री मोदी की संवेदनशीलता को दिखाता है। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here