More
    Homeखेलक्रिकेट में हादसा! बाउंड्री पर लगी होर्डिंग ने किया खिलाड़ी को घायल

    क्रिकेट में हादसा! बाउंड्री पर लगी होर्डिंग ने किया खिलाड़ी को घायल

    नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज से रचिन रवींद्र बाहर हो गए है. कीवी टीम के इस खिलाड़ी के सीरीज से बाहर होने की वजह इंजरी है. रचिन रवींद्र को चोट फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान लगी, जब वो एक गेंद को पकड़ने के चक्कर में बाउंड्री पर लगे होर्डिंग से जा टकराए. रचिन रवींद्र, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की अहम कड़ी थे. ऐसे में उनका सीरीज के स्टार्ट से ठीक पहले बाहर होना कीवी टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

    रचिन रवींद्र T20 सीरीज से बाहर
    ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 T20 की सीरीज की शुरुआत 1 अक्टूबर से है. दोनों टीमों के बीच दूसरा T20 3 अक्टूबर को जबकि तीसरा T20 4 अक्टूबर को खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की टीम ने इस सीरीज के लिए रचिन रवींद्र के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. रचिन रवींद्र की जगह टीम में अब जिमी नीशाम ने ली है.

    न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दिया बड़ा अपडेट
    न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर रचिन रवींद्र की इंजरी की जानकारी दी और उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि रचिन रवींद्र चैपल-हेडली T0 सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसके बाद उन्होंने उनके इंजर्ड होने की वजह भी बताई.

    न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि मैच डे से एक दिन पहले फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान रचिन रवींद्र घायल हो गए हैं. उन्हें बाउंड्री पर लगी होर्डिंग से टकराने के चलते चोटें आई हैं. उनके चेहरे पर टांके लगे हैं. ऐसे में उनका खेलना मुश्किल था. टीम में जिमी नीशाम ने उन्हें रिप्लेस किया है.

    ऑस्ट्रेलिया को भी लग चुका है एक झटका
    न्यूजीलैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया को भी एक बड़ा झटका लग चुका है. उनकी टीम से स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल सीरीज से बाहर हुए हैं. मैक्सवेल को नेट्स पर गेंदबाजी के दौरान मिचेल ओवन के शॉट ने घायल किया था.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here