More
    Homeराजस्थानजयपुर10 हजार रुपये के इनामी बदमाश गिरफ्तार

    10 हजार रुपये के इनामी बदमाश गिरफ्तार

    जयपुर। थाना माणकचौक, जयपुर उत्तर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश मोहम्मद तोहिद को निवाई, जिला टोंक से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने 10 किलो चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा आईपीएस ने बताया कि दिनांक 19-11-2025 को परिवादी विनोद अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सिद्धि विनायक कॉम्प्लेक्स, माणकचौक में स्थित गजानंद ज्वेलर्स की दुकान पर तीन अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के साथ मारपीट कर कर्मचारियों को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश दुकान के ताले और शटर तोडक़र करीब 57 किलो चांदी चोरी कर फरार हो गए। इस संबंध में मामला दर्ज कर अनुसंधान थाना अधिकारी राकेश ख्यालिया द्वारा किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर प्रथम) नीरज पाठक आरपीएस एवं सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त माणकचौक पीयूष कविया आरपीएस के सुपरविजन में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए पहले दो अभियुक्तों हितेश प्रजापत और अकरम को गिरफ्तार कर करीब 38 किलो चांदी बरामद की थी। जांच में सामने आया कि वारदात में कुल चार अभियुक्त—हितेश प्रजापत, अकरम, मोहम्मद तोहिद और अशफाक शामिल थे।शेष फरार अभियुक्त मोहम्मद तोहिद और अशफाक की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए गए। काफी प्रयासों के बाद भी सुराग नहीं मिलने पर पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वारा दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। इसी क्रम में हेड कांस्टेबल हरदयाल (2167), गिरधर सिंह (8123) और साबिर नकवी (5138) की एक विशेष टीम गठित कर टोंक रवाना की गई। पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर अभियुक्त मोहम्मद तोहिद को निवाई, जिला टोंक से डिटेन कर जयपुर लाया, जहां थाना माणकचौक पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार किया। अभियुक्त की सूचना पर 10 किलो चांदी के आभूषण व बर्तन आदि बरामद किए गए हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here