More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशस्टेट बैंक से करोड़ों की चोरी, बदमाश सोना और नकदी लेकर फरार

    स्टेट बैंक से करोड़ों की चोरी, बदमाश सोना और नकदी लेकर फरार

    उज्जैन।  मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार रात स्टेट बैंक की शाखा में एक करोड़ से ज्यादा की चोरी हो गई। अज्ञात बदमाश बैंक में रखा करोड़ों का सोना और लाखों का कैश लेकर फरार हो गए, सुबह जब बैंक कर्मी पहुंचे तो उन्हें चोरी के बार में पता चला। इसके बाद बैंक के कर्मचारियों ने पुलिस को सुचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा देखा तो चोर भागते हुए नजर आए, वहीं पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों का पता लगाने मे जुटी हुई है। 

    साइबर टीम के साथ पुलिस जांच में जुटी

    पूरा मामला पॉश कॉलोनी महानंदा नगर में स्थित एसबीआई की शाखा का है। यहां मंगलवार सुबह कर्मचारी और गार्ड पहुंचे तो चोरी बैंक में चोरी के बारे में पता चला। जानकारी लगते ही बैंक मैनेजर के साथ माधव नगर और नानाखेड़ा थाना पुलिस की टीम पहुंच गई। वारदात बड़ी होने पर एसपी प्रदीप शर्मा भी मौके पर पहुंचे और साइबर के साथ क्राइम टीम को बदमाशों का सुराग तलाशने के निर्देश जारी किए। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया तो बैंक के सामने लगे कैमरे में दो बदमाश दिखाई दिए। 

    2 दिन पहले बैंक में लगी थी आग

    बताया जा रहा है कि एसबीआई बैंक में कुछ दिन पहले आगजनी हुई थी। जिसके चलते बैंक में लगे कैमरे बंद पड़े थे. जिसका बदमाशों ने फायदा उठाया और ताले खोलकर वारदात को अंजाम दिया, इसके बाद वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया की बैंक से जुड़ा कोई व्यक्ति ही वारदात में शामिल है, बदमाश एक करोड़ से ज्यादा का सोना और 8 लाख कैश लेकर फरार हो गए। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here