More
    Homeदुनियाकस्टम्स ने 8 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

    कस्टम्स ने 8 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

    मुंबई। मुंबई सीमा शुल्क विभाग के एविएशन अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है। एविएशन विभाग की ये कार्रवाई 29 और 30 जुलाई को हुई है, जिसमें चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। कस्टम्स ऑफिसरों ने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आई फ्लाइट नंबर वीजी760 से आए तीन संदिग्ध यात्रियों को रोका था। इनके लगेज की बारीकी से जांच के दौरान अधिकारियों ने 1.990 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) बरामद किया। इसकी बाजार कीमत 2 करोड़ रुपए आंकी गई है।
    वहीं, एक अन्य मामले में एयरपोर्ट पर फ्लाइट नंबर 6ई1060 से बैंकॉक से आ रहे एक पैसेंजर को रोका गया था।। लगेज की जांच में अधिकारियों ने इसके पास से 6.22 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) बरामद किया। इसकी बाजार कीमत 6 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस तरह दो दिनों में 8 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here