More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशमाटी की बेटियों ने रचा इतिहास, मोहन यादव बोले- ‘गर्व है उज्जैन...

    माटी की बेटियों ने रचा इतिहास, मोहन यादव बोले- ‘गर्व है उज्जैन पर’

    उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन की 2 बेटियों ने खेल की दुनिया में अपना लोहा मनवाया है. आज उनकी उपलब्धि पर उज्जैन सहित पूरे प्रदेश के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी दोनों बेटियों की तारीफ की है. दरअसल, उज्जैन की प्रियांशी ने वियतमान में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीता है. वहीं उज्जैन की शतरंज खिलाड़ी चार्वी मेहता ने 5वें ऑल इंडिया फिडे रेटेड स्पेशियली एबल्ड चेस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है.

    सीएम ने की प्रियांशी की तारीफ

    बता दें कि उज्जैन निवासी प्रियांशी ने हाल ही में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया. इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जिला प्रशासन, खेल विभाग सहित कुश्ती प्रेमियों ने बधाई दी. प्रियांशी के पिता मुकेश प्रजापति ने बताया, "11 साल की उम्र में प्रियांशी ने कुश्ती करनी शुरू कर दी थी. प्रियांशी की बड़ी बहन नुपुर भी कुश्ती की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रही है. प्रियांशी ने कई र्स्पधाओं में मेडल हासिल किया है."

    प्रियांशी की उपलब्धियां

    प्रियांशी ने साल 2018 में जापान में खेली गई कुश्ती प्रतियोगित में अंडर 15 वर्ग में चौथा स्थान प्राप्त किया था. 2020 में सीनियर फेडरेशन कप पंजाब में गोल्ड मेडल जीता. साल 2022 में जूनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप बुल्गारिया में तीसरा स्थान हासिल किया. 2023 में जूनियर जॉर्डन एशियाई चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया. 2025 में सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप वियतनाम में गोल्ड पदक जीता. प्रियांशी अब आगामी 29 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली 53 किलो वर्ग में रैंकिंग सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप तुर्की में जाएंगी और दल का प्रतिनिधित्व करेंगी.

    विधायक महेश परमार ने दी बधाई

    विधायक महेश परमार ने प्रियांशी से मुलाकात कर बधाई दी. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा कि "उज्जैन की बेटी प्रियांशी को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप वियतनाम में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का परचम लहराने पर हार्दिक बधाई. प्रियांशी और उनके पिता मुकेश जिनके अटूट प्रयास से दोनों बिटिया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में समाज का नाम गौरवान्वित कर रही हैं. बिटियां को उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं"

    चार्वी ने चेस चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

    उज्जैन की दूसरी बेटी बेटी चार्वी मेहता ने आंध्र प्रदेश में खेली गई 5वीं ऑल इंडिया फिडे रेटेड स्पेशियली एबल्ड चेस चैंपियनशिप में अपने से आयु में तीन गुनी अनुभवी खिलाड़ियों को शिकस्त देकर लगातार तीसरे वर्ष गोल्ड मेडल हासिल किया है. चार्वी को लेकर यह जानकारी मध्य प्रदेश चेस एसोसिएशन के प्रदेश सचिव प्रकाश बंसकर एवं प्रमोद शुक्ला ने दी है.चार्वी मेहता ने यह गोल्ड मेडल अंडर 19 और व्हील चेयर केटेगरी में जीता है. इससे पहले वे तृतीय और चतुर्थ राष्ट्रीय चेस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी हैं. अभी चार्वी उज्जैन में कक्षा दसवीं में पढ़ाई कर रही हैं.

      latest articles

      explore more

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here