राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास 15 साल की नाबालिग लड़की और एक युवक के शव मिले हैं. शव करीब 6-7 दिन पुराने बताए जा रहे हैं. शवों के पास पाकिस्तानी सिम और आईडी कार्ड भी मिले हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि जिस लड़का- लड़की की लाश मिली हैं. वह पाकिस्तानी हो सकते हैं. दोनों की मौत कैसे हुई. इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी से मिली जानकारी के मुताबिक भारत-पाकिस्तान तारबंदी के करीब 10 से 12 किलोमीटर अंदर भारतीय सीमा के सादेवाला इलाके में ये दोनों शव मिले हैं. तनोट पुलिस ने दोनों शवों को रामगढ़ सीएचसी की मॉर्च्यूरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद ही दोनों की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. लड़की और लड़के भारत के रहने वाले थे या पाकिस्तान के इसकी जांच की जा रही है.
पाकिस्तानी आईडी और सिम कार्ड भी बरामद
बॉडी के पास मिले आईडी कार्ड में युवक का नाम रवि कुमार पुत्र दीवाना पोस्ट ऑफिस गुलाम हुसैन लिगारी, घोटकी सिंध, पाकिस्तान बताया जा रहा है. वही लड़की नाबालिक बताई जा रही है, जिसका नाम शांति बाई पुत्री गुलोजी है. दोनों एक ही जिले के अलग-अलग गांव के निवासी हैं. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की सिम और ID कार्ड के साथ मिले शवों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों, सीमा सुरक्षा बल, जैसलमेर पुलिस जांच में जुट गई है.
सभी पहलुओं पर जांच में जुटी एजेंसियां
आस-पास के गांवों में भी पूछताछ की जा रही है. हो सकता है कि दोनों पाकिस्तान से वीजा लेकर जैसलमेर में रह रहे हो. इसके साथ ही तारबंदी पार कर आने की आशंका भी जताई जा रही है. एजेंसियां सभी पहलुओं को लेकर जांच में जुट गई है और लड़का-लड़की के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दोनों पाकिस्तान में रहते थे या भारत में रहते थे. उनकी मौत कैसे हुई और उनके शव यहां कैसे पहुंचे. सभी एंगल से जांच की जा रही है.