More
    Homeराजस्थानजयपुरमंत्री किरोड़ीलाल ने शिकायत पर मारा छापा, बिना पढ़े मिल रही थीं...

    मंत्री किरोड़ीलाल ने शिकायत पर मारा छापा, बिना पढ़े मिल रही थीं ₹50 हजार में फर्स्ट क्लास डिग्री

    चित्तौड़गढ़। बीकानेर के एक छात्र की शिकायत पर मंगलवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने गंगरार स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय पर छापा मार दिया। मंत्री मीणा वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय प्रबंधन से पूछताछ की।

    दरअसल, बीकानेर के एक छात्र स्वतंत्र बिश्नोई ने मंत्री मीणा को शिकायत की थी कि वह वाणिज्य विषय का छात्र रहा है। लेकिन बीकानेर के एक दलाल ने कृषि विषय में डिप्लोमा के लिए 50 हजार रुपए लिए और उसे गंगरार के मेवाड़ विश्वविद्यालय भेज दिया। विश्वविद्यालय में उसकी पढ़ाई नहीं हुई। उसे सीधा परीक्षा के लिए बुला लिया गया।

    शिकायत सुनने के बाद हैरत में थे मंत्री

    आरोप है कि उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों के सही जवाब नहीं लिखने के बावजूद हाथों-हाथ कॉपियां जांचकर उसे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करके डिग्री थमा दी। यह शिकायत सुनकर कृषि मंत्री भी हैरत में पड़ गए। वह मंगलवार को अपनी टीम के साथ चित्तौड़गढ़ पहुंचे और यहां से मीडिया को साथ लेकर सीधे मेवाड़ विश्वविद्यालय पहुंच गए।

    यूनिवर्सिटी में अचानक मंत्री के पहुंचने पर मचा हड़कंप

    अचानक मंत्री मीणा के वहां पहुंचने से हड़कंप मच गया। मंत्री ने वहां बीएससी कृषि के विद्यार्थियों से बातचीत की तो पता चला कि एक वर्षीय डिप्लोमा के लिए उन्हें प्रतिदिन करीब दो घंटे पढ़ाया जा रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि यह डिग्रियां फर्जी हैं। इस संबंध में प्रकरण दर्ज करवाने के साथ ही एसओजी से बात की जाएगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here