More
    Homeराजस्थानजयपुरउपमुख्यमंत्री ने किए जमवाय माता के दर्शन

    उपमुख्यमंत्री ने किए जमवाय माता के दर्शन

    जयपुर । उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज जमवारामगढ़ स्थित जमवाय माता मंदिर पहुंचीं, जहाँ उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।नवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिर में दर्शन करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि माँ जमवाय माता  सबकी मनोकामनाएँ पूर्ण करें और प्रदेशवासियों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।इस अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों को नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ भी दीं और सभी से सामाजिक समरसता एवं आध्यात्मिक एकता बनाए रखने का आह्वान किया। दिया कुमारी ने श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए । इसके साथ ही मंदिर के पास  पार्किंग की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए ।
    शिला माता मंदिर में किए दर्शन, प्रदेश की खुशहाली की कामना की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने  आमेर स्थित ऐतिहासिक शिला माता मंदिर और मंशा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने माँ शिला देवी के दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।नवरात्र के पावन अवसर पर मंदिर पहुंची उपमुख्यमंत्री ने विधिवत रूप से पूजा कर शक्ति की आराधना की। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माँ दुर्गा की कृपा सभी पर बनी रहे और राज्य में शांति, समृद्धि और विकास का वातावरण बना रहे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here