More
    Homeराज्यबिहारडिप्टी सीएम का ऐलान: छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि , रोमियो गैंग पर...

    डिप्टी सीएम का ऐलान: छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि , रोमियो गैंग पर पैनी नजर, स्कूलों के पास लगेगी पुलिस तैनाती

    बिहार | बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एक्शन मोड में आ गए हैं. राज्य के डिप्टी सीएम सह गृह विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में महिलाओं, लड़कियों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया और सख्त कदम उठाए जाएंगे. मंगलवार को सरदार पटेल भवन में गृह विभाग के मंत्री के तौर पर अपना पदभार ग्रहण करने के बाद सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातें की. सम्राट ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशासन को आगे बढ़ने का जो प्रण लिया है. उस संबंध में हमने कई चीजों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है|

    डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि चाहे वह लॉ एंड ऑर्डर का मामला हो या चाहे वह किसी भी स्तर के माफिया हो, उनको चिन्हित करने का काम होगा. उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. साथ ही साथ हमारे जितने भी स्कूल और कॉलेज है, वहां पेट्रोलिंग होगी ताकि कोई रोमियो वहां घूम नहीं सके. बहनों, बच्चियों को नहीं छेड़ न सके. इसके लिए विशेष फोर्स लगाई जाएगी. स्कूल और कॉलेज की छुट्टी होने पर विशेष तौर पर अभियान चलाकर वहां पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे. कोई छेड़खानी नहीं हो सके, इसकी चिंता की जाएगी|

    डिप्टी सीएम बोले- अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई

    उन्होंने कहा कि और भी कई चीजें हैं जो बिहार पुलिस की प्राथमिकता है. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, स्पीडी ट्रायल चलाना, यह सारे अभियान पुलिस के द्वारा किए जाएंगे, साथ ही साथ जेल को पूरी तरीके से निगरानी में रखा जाएगा. जेल में मोबाइल कैसे जाता है? इसकी पूरी समीक्षा की जाएगी. जेल में पर्याप्त भोजन बिहार सरकार देती है. जब तक डॉक्टर की अनुमति न हो, इसके बावजूद अगर बाहर से खाना जा रहा हो तो उससे संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी|

    सोशल मीडिया पर गाली देने वालों की अब खैर नहीं

    साइबर क्राइम और साइबर फ्रॉड को देखा जाएगा. सोशल मीडिया पर किसी को भी गाली देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कोई भी किसी को गाली नहीं दे सकता है. आपत्तिजनक बातें नहीं कर सकते हैं. ऐसी जो भी शिकायतें आएगी, सब के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पूरी शक्ति के साथ गिरी विभाग कार्रवाई करेगी. नीतीश कुमार का जो सुशासन है, उसे स्थापित किया जाएगा|

    माफियाओं को चिन्हित करेगी सरकार

    एक सवाल के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि माफिया को चिन्हित करने का काम सरकार करेगी. करीब 400 लोगों को आईडेंटिफाई सरकार और अदालत कर चुकी है. इसके लिए आवेदन दिया गया है. दो की सहमति मिल चुकी है. आगे और सहमति मिलेगी तो सब की संपत्ति को जब्त किया जाएगा. किसी भी हालत में ऑर्गेनाइज्ड क्राइम करने वाले के खिलाफ बिहार की पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी|

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here