More
    Homeराज्यमहाराष्ट्रराहुल गांधी के आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस का करारा पलटवार: ‘वोट चोरी...

    राहुल गांधी के आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस का करारा पलटवार: ‘वोट चोरी नहीं हुआ, राहुल का दिमाग चोरी हो गया’ कहकर विपक्ष पर साधा निशाना

    मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला। राहुल गांधी के जेनरेशन Z वाले पोस्ट पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूँ कि ये वोट चोरी का मामला नहीं है। राहुल गांधी का दिमाग चुराया गया है और जब दिमाग चुराया जाता है तो लोग ऐसी बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि इन्हें देश के संविधान पर भरोसा नहीं है। ये देश के संविधान की सभी तैयार व्यवस्थाओं को नकारते हैं। अब इन्होंने अर्बन नक्सली होने का सबूत भी दे दिया है।

    अर्बन नक्सली की तरह बोलते हैं राहुल गांधी: फडणवीस
    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर अर्बन नक्सली की तरह बयान देने का आरोप लगाया और दावा किया कि कांग्रेस नेता ने ‘जेन-जेड’ को लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को उखाड़ फेंकने को कहा। दरअसल जेन-जेड वे युवा हैं जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी के सलाहकारों की सोच भी ‘अर्बन नक्सली’’ जैसी है।

    वोट चोरी के आरोपों पर आया बयान
    उनकी यह टिप्पणी गांधी की ओर से देश के निर्वाचन आयोग पर नए सिरे से हमला करने और वोट चोरी के आरोपों को दोहराने के एक दिन बाद आई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने गुरुवार शाम को पोस्ट कर कहा कि देश के युवा, देश के छात्र, देश के ‘जेन-जेड’ संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं। जय हिंद!

    राहुल गांधी पर लगाए आरोप
    जब पत्रकारों ने कांग्रेस नेता के इस पोस्ट पर फडणवीस की प्रतिक्रिया मांगी तो मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने ‘जेन-जेड’ से अपील की है कि वे एक साथ आकर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को उखाड़ फेंकें… यह ‘वोट चोरी’ नहीं है, बल्कि राहुल गांधी के दिमाग की चोरी हो गई है। उन्हें न तो संविधान पर भरोसा है और न ही वे संस्थाओं को मानते हैं। उन्होंने जिस तरह से कहा कि ‘जेन-जेड’ को एकजुट होकर चुनी हुई सरकार को गिराना चाहिए, वह ‘अर्बन नक्सली’ जैसी भाषा है।

    ‘राहुल गांधी के सलाहकारों की मानसिकता अर्बन नक्सली’
    उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के सलाहकारों की मानसिकता ‘अर्बन नक्सली’ जैसी है। लेकिन भारत के ‘जेन-जेड’ संविधान में विश्वास रखते हैं। इसी ‘जेन-जेड’ ने स्टार्टअप ‘इकोसिस्टम’ की शुरुआत की है और प्रौद्योगिकी को समझती है। राहुल गांधी न तो ‘जेन-जेड’ को समझते हैं, न ही देश के युवाओं को और न ही बुजुर्गों को।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here