More

    धावा पुल हादसा: बस चालक की मौत, 15 से ज्यादा यात्री घायल

    पटना : रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धावा पुल के पास सोमवार की सुबह बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में गंभीर रूप से घायल बस चालक चंदन कुमार बैठा की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में बस सवार लगभग 15 यात्री भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज बिक्रमगंज स्थित सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

    जानकारी के अनुसार, भोले शंकर नाम की पटना-सासाराम चलने वाली बस सोमवार की सुबह सासाराम लौट रही थी। तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। गंभीर घायल बस चालक चंदन कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

    सड़क हादसे की सूचना मिलते ही बिक्रमगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। प्रारंभिक जांच में हादसे की संभावना नींद लगने के कारण बताई जा रही है। सूचना के अनुसार, मृतक बस चालक का एक भाई भी दो वर्ष पूर्व बस दुर्घटना में मारा गया था।
     

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here