More
    Homeमनोरंजनधनुष की Tere Ishk Mein बनी सुपरहिट, Raanjhanaa का रिकॉर्ड चकनाचूर

    धनुष की Tere Ishk Mein बनी सुपरहिट, Raanjhanaa का रिकॉर्ड चकनाचूर

    धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में की बात करें तो इस फिल्म को शुरू से ही फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. जब फिल्म का ट्रेलर आया था तो इसकी तुलना रांझणा से की जा रही थी और उसके मुकाबले इस फिल्म को हल्का माना जा रहा था. लेकिन जब फिल्म आई तो अच्छी-खासी जनता इसे देखती नजर आई. फिल्म ने वीकेंड में अच्छा फ्लो पकड़ा और वीकडेज में भी इसे कम नहीं होने दिया और मेंटेन कर के रखा |

    यही वजह थी कि फिल्म अपने बजट के करीब पहुंच गई. इस फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 85 करोड़ रुपए का बताया जा रहा था. और तेरे इश्क में ने एक हफ्ते में ही अपना बजट रिकवर कर लिया. आइए जानते हैं कि अब तक इस फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है |

    भारत में तेरे इश्क में ने 8 दिन में कितने कमाए?

    तेरे इश्क में फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन 3.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इस लिहाज से भारत में फिल्म का 8 दिनों का कुल कलेक्शन 87.30 करोड़ रुपए का हो चुका है. मतलब साफ है. फिल्म ने अपना बजट वसूल लिया है और अब सर्पलस की ओर अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं. इस वीकेंड में फिल्म अच्छा-खासा फायदा बंटोर सकती है |

    कितना रहा तेरे इश्क में का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?

    अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 7 दिनों में फिल्म का कलेक्शन 99.50 करोड़ रुपए का रहा. इसके अलावा फिल्म ने पहले हफ्ते में 9 करोड़ रुपए का ओवरसीज कलेक्शन भी किया. वहीं फिल्म ने 7 दिनों में दुनियाभर में 108.50 करोड़ रुपए कमा लिए. अब फिल्म के 8वें दिन के 3.65 करोड़ रुपए के कलेक्शन को मिला लिया जाए तो इसकी कुल कमाई 112.15 करोड़ रुपए की हो गई है. ये अपने आप में ज्यादा है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता की ओर इशारा कर रही है |

    धनुष की फिल्म ने तोड़ा रांझणा का बड़ा रिकॉर्ड

    फिल्म ने 8 दिनों में ही बड़ा कमाल किया है और 8 दिनों में ही रांझणा फिल्म की ऑल टाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम कपूर और धनुष की फिल्म रांझणा का कुल कलेक्शन 105 करोड़ रुपए का रहा था. और इसकी तुलना में तेरे इश्क में फिल्म ने 112.15 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और 12 साल पहले आई रोमांटिक-ड्रामा फिल्म के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here