More

    सनातन महाकुंभ में धीरेंद्र शास्त्री का उद्घोष: “राजनीति नहीं राम नीति के लिए हम यहां आए”

    बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वहां पर राजनीतिक हलचल बढ़ती जा रही है. राजनीतिक हलचल के बीच राजधानी पटना में आज रविवार को सनातन महाकुंभ का आयोजन कराया गया. सनातन महाकुंभ में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम यहां राजनीति के लिए नहीं बल्कि राम नीति के लिए आए हैं. बिहार ही पहला हिंदू राष्ट्र बनेगा. सनातन महाकुंभ में रामभद्राचार्य भी शामिल हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि मुझे और धीरेंद्र शास्त्री को गांधी मैदान आने से रोकने की कोशिश की गई.

    सनातन महाकुंभ के मुख्य आकर्षण बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत अगर हिंदू राष्ट्र होगा तो बिहार से इसकी शुरुआत होगी और वह पहला राज्य बनेगा. उनका यह भी कहना है कि वह किसी धर्म के विरोधी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वो बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे. साथ ही 7 नवंबर से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन की यात्रा करेंगे.

    बिहार से होगी भगवा गजवा-ए-हिंद की शुरुआतः धीरेंद्र शास्त्री

    पटना में आयोजित महाकुंभ में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “बिहार से ही भारत के हिंदू राष्ट्र बनने की शुरुआत होगी. अगर हमारे धर्म पर घात हुआ तो हम प्रतिघात करेंगे, भगवा गजवा-ए-हिंद की शुरुआत बिहार से होगी.” सनातन महाकुंभ में देश भर के संत शामिल हो रहे हैं.

    हिंदुओं को जो बांटेगा वो खुद कट जाएगाः रामभद्राचार्य

    महाकुंभ में जगदगुरु स्वामी रामभद्राचार्य भी शामिल हुए. हालांकि इस दौरान उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि पटना के गांधी मैदान में मुझे और धीरेंद्र शास्त्री को आने से रोका गया. उन्होंने महाकुंभ से कहा, “सत्ता अब हिंदू विरोधी के हाथ में कभी नहीं जाएगी. हिंदू को जो बांटना चाहेगा वो खुद ही कट जाएगा.”

    प्रतिष्ठित गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन किया गया. पहली बार इस महाकुंभ का आयोजन पटना में हो रहा है, इसमें भारी संख्या में देशभर के संत-महात्मा, जगद्गुरु और महामंडलेश्वर शामिल हो रहे हैं.

    यह भव्य आयोजन भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित की जा रही है. इस महाकुंभ में धार्मिक प्रवचन और भजन-संध्या के साथ- साथ संत समागम, हवन-पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार भी किया .

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here