More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की डिजिटल पहल, एप से बचेंगे करोड़ों रुपए

    छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की डिजिटल पहल, एप से बचेंगे करोड़ों रुपए

    छत्तीसगढ़। अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की अटेंडेंस मोबाइल एप (CGVSK App) के जरिए लगेगी। जैसे ही शिक्षक स्कूल के 50 मीटर दायरे में पहुंचेंगे, वे एप से अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे।

    पंच-इन से शुरू होगी व्यवस्था

    फिलहाल एप में केवल पंच-इन का विकल्प उपलब्ध है। पंच-आउट का फीचर जल्द जोड़ा जाएगा। खास बात यह है कि मोबाइल नेटवर्क न होने पर भी अटेंडेंस दर्ज हो सकेगी।

    पायलट प्रोजेक्ट इन जिलों में

    16 सितंबर से पायलट प्रोजेक्ट पांच जिलों में शुरू हो रहा है—

    • महासमुंद

    • बेमेतरा

    • सूरजपुर

    • दंतेवाड़ा

    • रायगढ़

    इन जिलों के सभी शिक्षकों को एप की लिंक भेज दी गई है। 15 दिन तक आने वाली समस्याओं का समाधान करने के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

    अब रजिस्टर की जगह एप

    अभी तक उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर से हाजिरी लगती थी, लेकिन एप लागू होने के बाद यह व्यवस्था खत्म हो जाएगी। शिक्षा विभाग का अनुमान है कि इससे हर साल करीब 1 करोड़ रुपए की बचत होगी।

    छात्रों की अटेंडेंस भी एप से

    भविष्य में इसी एप से छात्रों की उपस्थिति भी दर्ज होगी। इसके लिए माड्यूल पहले ही तैयार कर लिया गया है। शिक्षक जैसे ही क्लास में पहुंचेंगे, उनके डैशबोर्ड पर क्लास का विकल्प दिखाई देगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here