More
    Homeराजस्थानजयपुरकोटपूतली में डॉक्टर अविनाश शर्मा गिरफ्तार: क्लीनिक में दवा नहीं, चल रहा...

    कोटपूतली में डॉक्टर अविनाश शर्मा गिरफ्तार: क्लीनिक में दवा नहीं, चल रहा था ‘दूसरा धंधा’, क्राइम ब्रांच ने किया काररवाई

    जयपुर: क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम ने कोटपूतली में नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसते हुए एक डॉक्टर अविनाश शर्मा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लगभग 29 किलो नशीली दवाएं बरामद की गईं।

    खेड़की गांव के हैं दोनों आरोपी, पुलिस ने कब्जे में ली भारी खेप
    गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी खेड़की गांव, कोटपूतली निवासी बताए गए हैं। इनमें डॉ. अविनाश शर्मा और मनोज कुमार जाट शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 49,816 नशीले कैप्सूल और 14 बोतल सिरप बरामद किए। जब्त दवाओं में Proxyco-SPAS, Proxiohm-SPAS, Symdex-Plus, Proximex-SPAS कैप्सूल तथा Anrex और Antop सिरप की भारी खेप शामिल है।

    क्लीनिक पर सस्ते दामों पर बेच रहे थे नशीली दवाइयां, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
    इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देश में किया गया। डीआईजी दीपक भार्गव और एएसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में इंस्पेक्टर रामसिंह नाथावत की टीम ने दबिश दी। टीम में देवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल महावीर सिंह, हेमंत शर्मा, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह शामिल थे। टीम को सूचना मिली थी कि कोटपूतली में डॉ. अविनाश शर्मा अपने क्लीनिक से युवाओं को सस्ते दाम पर नशीली दवाइयां उपलब्ध करवा रहा है। इस सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने कई दिनों तक निगरानी और रैकी की। पर्याप्त सबूत मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस और डीएसटी को जानकारी दी गई, जिसके बाद संयुक्त टीम ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में बड़ी सफलता है। आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है ताकि नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।
    दिनेश एमएन, एडीजी क्राइम

    मोटी कमाई के लालच में युवाओं को बना रहे थे निशाना
    प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी आसपास के क्षेत्रों में खासकर युवाओं को नशीली दवाएं सप्लाई कर रहे थे। इस वजह से कई युवा नशे की लत में फंस रहे थे। पुलिस का कहना है कि बरामद दवाओं की कीमत लाखों रुपये में है और इनकी सप्लाई से नशे का बड़ा नेटवर्क संचालित किया जा रहा था।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here