More

    नशे में धुत दूल्हा बार-बार गिरा, दुल्हन ने शादी तोड़ी

    झारखंड के गढ़वा में दूल्हे की करतूत देख दुल्हन ने शादी तोड़ दी. मामला रंका थाना क्षेत्र के बरदरी गांव का है. यहां एक शादी समारोह के दौरान खूब हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. शराब के नशे में धुत दूल्हा मंडप पर जाने के दौरान बार-बार गिरता रहा. झूमते हुए किसी तरह वो मंडप पर पहुंचा तो वहां नशे में सोने लगा. बगल में खड़ी दुल्हन सारा तमाशा देखती रही. इसके बाद दुल्हन ने कहा- मैं इससे शादी नहीं करूंगी.

    जानकारी के मुताबकि, पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के निमिया गांव के रहने वाला युवक देवव्रत कुमार करीब 50 बारातियों को लेकर अपनी शादी में रंका थाना क्षेत्र के बरदरी गांव पहुंचा. रास्ते में उसने अपने दोस्तो और करीबियों के साथ शादी की खुशी में जमकर शराब पी. बारात लेकर जब वो रामशरण राम के घर उनकी बेटी आसिता कुमारी के साथ शादी करने पहुंचा तो शराब का नशा उसे चढ़ चुका था. इसी बीच जयमाल का कार्यक्रम संपन्न हो गया. फिर दूल्हा अपने दोस्तों के साथ जनमासा चला गया. वहां करीब दो घंटे तक उसने फिर शराब पी.

    दूल्हा हो गया बेहोश
    इस बीच शादी की रस्में शुरू हो गई. महिलाएं गीत गाकर शादी का माहौल सुंदर बनाने का प्रयास कर रही थी. शराबी दूल्हा शादी करने मंडप पर पहुंचा गाली गलौज करते हुए सेहरा को फेंक दिया और वहीं बेहोश हो कर सो गया. इस दौरान करीब आठ घंटे तक बाराती गांव में बंधक बने रहे. सुबह जब लड़के की नींद शराब का नशा खत्म होने के बाद टूटा तो दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया. दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों से दो लाख रुपए कैश, एक लाख 54 हजार की आपाचे बाइक, फ्रिज-कूलर सहित 5 लाख 84 हजार खर्च की डिमांड रख दी.

    खाली हाथ लौटा दूल्हा
    मांग नहीं पूरी होने तक बैंड पार्टी सहित करीब 50 बारातियों को आठ घंटे तक दुल्हन पक्ष ने बंधक बनाये रखा. जब पूरे मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो वो मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की. पुलिस के सामने भी दुल्हन ने शराबी दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद 15 दिनों के अंदर दूल्हे पक्ष की ओर से दहेज की रकम सहित अन्य सामान देने की बात पर समझौता हुआ और दूल्हा सहित बारातियों को गांव से बाहर जाने दिया गया.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here