More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशठंड के चलते ग्वालियर में स्कूलों का नया समय लागू, जानें क्या...

    ठंड के चलते ग्वालियर में स्कूलों का नया समय लागू, जानें क्या है बदलाव

    मध्य प्रदेश में भीषण ठंड से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सर्दी के साथ-साथ धुंध-कोहरे का भी सामना करना पड़ रहा है. सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले नौनिहालों को हाड़ कंपाने वाली ठंड झेलनी पड़ रही है. ग्वालियर संभाग के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है. ग्वालियर जिला कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश के बाद स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है |

    अब सुबह 9 बजे खुलेंगे स्कूल

    जिले में ठंड और शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी को स्कूल खुलने का समय बदलने के निर्देश दिए थे. इस निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने देर रात (रविवार, 21 दिसंबर) सभी स्कूल के लिए आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि ग्वालियर जिले में अत्यधिक ठण्ड को देखते हुए छात्रों की सुविधा, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं आवागमन को दृष्टिगत रखकर जिला ग्वालियर अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय एमपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई एवं शासन द्वारा मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों का संचालन आगामी आदेश तक सुबह 9 बजे के बाद ही शुरू किया जाए. ये आदेश तत्काल प्रभावशील होगा |

    अनूपपुर के स्कूलों में दो दिनों का अवकाश

    अनूपपुर में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है. यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे बना हुआ है. अमरकंटक में ओस की बूंद भी जम रही हैं. ऐसे बच्चों को स्कूल जाने में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली ने आदेश जारी किया है. कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए दो दिनों का अवकाश घोषित कर दिया है. वहीं, पांचवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए समय में बदलाव किया गया है. सुबह की पहली पाली 9.30 बजे से पहले नहीं लगेगी |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here