More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशलगातार बारिश से मध्य प्रदेश में बिगड़े हालात, मंडला में बाढ़, नदी-नाले...

    लगातार बारिश से मध्य प्रदेश में बिगड़े हालात, मंडला में बाढ़, नदी-नाले उफान पर

    मंडला/भोपाल: मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश से कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं. मंडला में बुधवार रात से लगातार बारिश के चलते कई गांव जलमग्न हो गए हैं. भारी बारिश की वजह से बिछिया थाना क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और बचाव के लिए होमगार्ड की टीमें भी पहुंच गई हैं.

    घरों में घुस रहा पानी, नाले में बहा युवक

    लगातार भारी बारिश की वजह से बिछिया से घुघरी मार्ग पर नदी नाले उफान पर है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में भी पानी घुसने लगा है. बिछिया में ही एक व्यक्ति के नाले में बह जाने की खबर है. बिछिया थाने की पुलिस व होमगार्ड की टीम तलाश में जुटी हुई है.

    ग्रामीणों को सुरक्षित जगह किया शिफ्ट

    बिछिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया, '' ग्राम मेढ़ाताल, भवान में नाले का पानी घरों तक पहुंच गया है. पुलिस ने लोगों को पंचायत भवन जैसे सुरक्षित जगह में शिफ्ट किया है. चर्राटोला में एक व्यक्ति नाला पार करने के दौरान नाले में बह गया है, जिसकी पहचान गणेश तेकाम उम्र 40 वर्ष निवासी चर्राटोला के तौर पर हुई है.''

    कई सड़क मार्ग हुए बंद, संपर्क टूटा

    बिछिया थाना प्रभारी के मुताबिक कई गांवों से संपर्क टूटा है. बिछिया घुघरी मार्ग बंद हो गया है. ग्राम लपटी के पास नाले का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. यहां सुरक्षा के लिए तैनाती भी की गई. बिछिया पुलिस की टीम क्षेत्र में लगातार गश्ती कर स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

    कहां कितनी बारिश?

    आज सुबह भू अभिलेख विभाग मंडला के आंकड़ों के अनुसार मंडला जिले में औसतन 19.3 मिमी बारिश हो चुकी है. वहीं, तहसीलवार आंकड़ों में मंडला में सर्वाधिक 27.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. नैनपुर में 27.6, बिछिया में 24.1, निवास में 12.8, घुघरी में 18.6 और नारायणगंज में 5.8 मिमी बारिश हुई है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here