More
    Homeराज्यदुष्यंत चौटाला ने DGP पर साधा निशाना, बोले- 'थार-बुलेट वालों में नेता...

    दुष्यंत चौटाला ने DGP पर साधा निशाना, बोले- ‘थार-बुलेट वालों में नेता भी हैं?’

    हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह के एक बयान ने सियासी हलचल मचा दी है. गुरुग्राम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीजीपी ने कहा कि 'थार और बुलेट से बदमाश चलते हैं. जिसके पास थार है, उसका दिमाग घूमा हुआ होगा.' इस बयान के बाद से सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा का दौर शुरू हो गया है.

    डीजीपी ने कहा कि जो लोग थार जैसी गाड़ियां चलाते हैं, उनका माइंडसेट दिखता है. उन्होंने कहा- “हम लिस्ट निकालें, अपने पुलिस वालों की. कितनों के पास थार है. जिनके पास थार है, उनका दिमाग घूमा होगा. थार कोई गाड़ी नहीं, एक स्टेटमेंट है कि ‘हम ऐसे हैं’, तो फिर भुगतो.”

    ओपी सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा “हमारे एसीपी के बेटे ने थार से किसी को कुचल दिया था, बाद में पैरवी करने भी आ गए. अब दोनों मजे कैसे होंगे, दादागिरी भी करें और फंसे भी नहीं?”

    दुष्यंत चौटाला ने भी किया पोस्ट
    डीजीपी ओपी सिंह के बयान को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चुटकी ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें 3 तस्वीरें थीं, एक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर बुलेट पर नजर आ रहे थे, दूसरी में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव थार में बैठे थे, और तीसरी में खुद दुष्यंत चौटाला बुलेट पर सवार थे.

    इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “डीजीपी साहब, तो क्या ये भी बदमाश हैं?” उनकी ये पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गई और हजारों लोगों ने इसे शेयर किया.

    सोशल मीडिया पर मीम्स और तंज की बाढ़
    जैसे ही यह बयान वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने डीजीपी के बयान को ‘ओवरजनरलाइजेशन’ बताया तो कुछ ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया. X और इंस्टाग्राम पर “#TharBadmash” और “#BulletGang” ट्रेंड करने लगे.

    कौन हैं ओपी सिंह?
    ओपी सिंह 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीजा हैं. वे हरियाणा पुलिस में सख्त छवि वाले अधिकारी माने जाते हैं.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here