More

    Shah rukh Khan की फिल्म ‘King’ से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे Ed Sheeran

    नई दिल्ली। शाह रुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की भले ही कोई ऑफिशियल घोषणा ना हुई हो लेकिन मूवी और कास्ट को लेकर कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। इन सबके बीच एक और स्टार है जिसका गाना इन दिनों ट्रेंडिंग में चल रहा है।

    अरिजीत सिंह के साथ आए नजर
    हम बात कर रहे हैं पॉप सिंगर एड शीरन की जिनका गाना सफायर इन दिनों रील्स में काफी ज्यादा ट्रेंड में है। इस गाने में आपको एड शीरन गाने की कुछ लाइन्स पंजाबी में दोहराते दिखेंगे। सैफायर में उन्होंने अरिजीत सिंह के साथ कोलेबोरेट किया है।

    फैन के सवाल पर एड शीरन ने दिया जवाब
    वहीं अब जो खबर हम आपको बताने वाले हैं वो और भी ज्यादा एक्साइटिंग है। खबर है कि सिंगर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शीरन उनकी फिल्म किंग में एक गाना गाते नजर आएंगे। दरअसल एड ने सफायर का एक बीटएस शेयर किया था जिसमें वो पंजाबी में कुछ लाइनें रिकॉर्ड करते हुए और हिंदी में गाने के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं। एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर उस क्लिप को शेयर किया और लिखा, 'पूरे पंजाबी वर्जन का इंतजार नहीं कर सकता, एड के यूट्यूब चैनल पर बिहाइंड द सीन देखें। एड ने उस वीडियो में हिंदी वर्जन कहा था, इसलिए मुझे यकीन नहीं है कि गाने का दूसरा वर्जन हिंदी होगा या पंजाबी'।

    कब आएगा एड का हिंदी गाना?
    एड ने इसके कमेंट में रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा, 'हिंदी गाना शाहरुख खान की एक बॉलीवुड फिल्म के लिए था, यह अरिजीत के साथ सफायर का पंजाबी वर्जन है। मैं इस समय सभी भाषाओं में गाना गा रहा हूं।' बस एड का यह कमेंट करना था कि फैंस सवाल पर सवाल पूछने लगे। उन्होंने पूछा,'कौन सा हिंदी गाना? यह कब आ रहा है?' दूसरे ने आश्चर्य जताया कि क्या यह गाना 'किंग' के लिए है, जिस फिल्म पर शाहरुख अभी काम कर रहे हैं।

    किंग में कौन-कौन आएगा नजर?
    शाह रुख खान की किंग को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। इसमें अभिनेता के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। इसमें रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत और अरशद वारसी जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here