More

    इंग्‍लैंड ने लीड्स टेस्‍ट जीतकर अपने सिर सजाया ताज

    नई दिल्ली। इंग्लैंड ने 24 जून को भारत के खिलाफ 371 रन चेज आसानी से कर लिया। उन्होंने टीम इंडिया को लीड्स टेस्ट में 5 विकेट से मात दी। इस तरह लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में मेजबान टीम ने 1-0 की बढ़त बनाई।

    सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के 149 रनों की बदौलत भारत को 5 विकेट से मात दी। डकेट के अलावा, दूसरी पारी में उनके सलामी जोड़ीदार जैक क्रॉली ने 126 गेंदों में 65 रन बनाए और कप्तान जो रूट 84 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत पर मिली जीत के बाद WTC Points Table 2025-27 में इंग्लैंड ने पहले स्थान पर कब्जा किया।

    नंबर-1 पर पहुंची इंग्लैंड की टीम
    भारत पर मिली जीत ने इंग्लैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में नंबर 1 स्थान पर पहुंचा दिया है। इंग्लैंड के पास 12 अंक और 100 PCT% हैं। बांग्लादेश 33.33 PCT% के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर है और श्रीलंका 33.33 PCT% के साथ तीसरे स्थान पर है। दूसरी ओर, भारत के पास 0 अंक है और वह चौथे स्थान पर है। पांच टीमें- ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने अभी तक 2025-27 WTC चक्र में कोई मैच नहीं खेला है।

    पोजीशनटीममैचजीतहारड्रॉप्वाइंट्सजीत प्रतिशत (%)
    1.इंग्लैंड 11 12100
    2.बांग्लादेश11433.33
    3.श्रीलंका11433.33
    4.भारत1100
    5.ऑस्ट्रेलिया
    6.न्यूजीलैंड
    7.पाकिस्तान
    8.साउथ अफ्रीका
    9.वेस्टइंडीज

    भारत का WTC अंक तालिका में हाल
    भारतीय टीम 2019-21 WTC अंक तालिका में शीर्ष पर रही थी। वहीं, साल 2021-23 WTC चक्र में वह दूसरे स्थान पर रही और 2023-25 WTC चक्र में तीसरे स्थान पर अपना सफर फिनिश किया। बता दें कि भारत 2023-25 WTC फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर जाता, लेकिन पिछले आठ टेस्ट में 6 हार ने उन्हें बहुत नुकसान पहुंचाया।

    बाकी बचे हुए टेस्ट मैचों का शेड्यूल

    • दूसरा टेस्ट- 2 जुलाई से खेला जाएगा (एजबिस्टन, बर्मिंघम)
    • तीसरा टेस्ट-10 जुलाई से खेला जाएगा (लॉर्ड्स, लंदन)
    • चौथा टेस्ट- 23 जुलाई से खेला जाएगा (ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर)
    • पांचवां टेस्ट- 31 जुलाई से खेला जाएगा (केनिंग्टन ओवल, लंदन)

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here