More
    Homeबिजनेससैयारा’ से पहले भी कई बार हुआ चोरी का प्यार! मोहित सूरी...

    सैयारा’ से पहले भी कई बार हुआ चोरी का प्यार! मोहित सूरी की फिल्मों में दिखी कोरियन छाप

    मुंबई : बॉलीवुड फिल्म ‘सैयारा’ ने भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक कई रिकॉर्ड्स बना दिए हों, लेकिन इसकी तुलना सीधे-सीधे कोरियन फिल्म ‘ए मोमेंट टू रिमेंबर’ से की जा रही है। फिल्म की भावनात्मक कहानी और कुछ सीन कोरियन फिल्म से काफी मेल खाते हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब मोहित सूरी फिल्म को कोरियन फिल्म की कॉपी बताया गया हो। इससे पहले भी कई ऐसी फिल्में रही हैं। 

    एक विलेन

    मोहित सूरी की फिल्म ‘एक विलेन’ को लेकर भी दर्शकों और समीक्षकों में बहस रही है। इस फिल्म को कोरियन थ्रिलर ‘आइ सॉ द डेविल’ से प्रेरित माना जाता है, जिसमें सीरियल किलर और बदले की भावना के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है।

    आवारापन

    वहीं, ‘आवारापन’ को मोहित सूरी की सबसे गंभीर फिल्मों में गिना जाता है, लेकिन इसकी कहानी कोरियन फिल्म ‘ए बिटरस्वीट लाइफ’ की रीमेक मानी जाती है। फिल्म में एक गैंगस्टर की आत्मा और उसकी निजी लड़ाई को इमोशनल तौर पर दिखाई गई है।

    मर्डर 2

    इसके अलावा ‘मर्डर 2’ भी इसी चर्चा में आती है, जिसे कोरियन फिल्म ‘द चेजर’ का भारतीय वर्जन कहा जाता है। फिल्म में एक पूर्व पुलिसकर्मी द्वारा एक सीरियल किलर की खोज को दर्शाया गया है, जो मूल कोरियन कहानी से काफी मिलता-जुलता है। ये तो हुई मोहित सूरी की फिल्मों की बात, क्या आप जानते हैं सलमान खान की भी कुछ फिल्मों को कोरियन फिल्मों से ही प्रेरित बताया जाता है।
     
    राधे

    अब बात करें सलमान खान की, तो उनकी फिल्म ‘राधे’ भी इसी लिस्ट में शामिल है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म को कोरियन हिट ‘द आउटलॉज’ से काफी प्रभावित माना गया, जहां एक क्रूर गैंगस्टर को काबू करने के लिए पुलिस का एक जुनूनी अफसर सामने आता है।

    किक

    सलमान की एक और चर्चित फिल्म ‘किक’ को भले ही पूरी तरह कोरियन न कहा जाए, लेकिन इसकी प्रेरणा कोरियन एक्शन-ड्रामा से जुड़ी मानी गई है। फिल्म में एक चोर का दिल छूने वाला मकसद और उसके पीछे की कहानी कुछ कोरियन फिल्मों के स्टाइल से मेल खाती है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here