More
    Homeराज्ययूपीहर मिनट कई फिसले, जिसने ब्रेक मारा वही गिरा; अमरोहा का चौंकाने...

    हर मिनट कई फिसले, जिसने ब्रेक मारा वही गिरा; अमरोहा का चौंकाने वाला वीडियो वायरल

    अमरोहा|उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से सड़क हादसे का एक बेहद डरावना और हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। मंडी धनौरा-अमरोहा मार्ग पर शुक्रवार की सुबह 'मौत की फिसलन' देखने को मिली। आलम यह था कि सड़क पर हर मिनट आधा दर्जन से अधिक बाइक सवार गिर रहे थे। जिसने भी बचने के लिए ब्रेक मारा, वह सीधे जमीन पर नजर आया। इस फिसलन में गिरने वाले बाइक सवारों को चोट जरूर लगी लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई है।

    वेव शुगर मिल की 'मैली' बनी मुसीबत

    दरअसल, इस पूरी घटना के पीछे वेव शुगर मिल की लापरवाही सामने आई है। मिल से ले जाई जा रही 'मैली' (गन्ने का अवशेष) सड़क पर गिर गई थी। शुक्रवार सुबह जब क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हुई तो यह मैली गीली होकर बेहद चिकनी हो गई। इसके चलते पूरी सड़क किसी 'स्केटिंग रिंग' में तब्दील हो गई और वाहनों पर से चालकों का नियंत्रण पूरी तरह खत्म हो गया।

    चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल

    वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार एक के बाद एक ताश के पत्तों की तरह गिर रहे हैं। एक गिरता है तो उसे बचाने के चक्कर में पीछे वाला ब्रेक मारता है और वह भी फिसल जाता है। देखते ही देखते दर्जनों लोग गिरते रहे और घायल होते रहे। सड़क पर हर तरफ चीख-पुकार मची रही। आसपास खड़े लोग भी समझ नहीं पा रहे थे कि किसी को कैसे समझाएं। अगर समझाने के लिए रोकते तो ब्रेक लगाते ही वह भी गिर जाता। हालत तो यह थी कि पैदल चलने पर भी लोग फिसल रहे थे।

    तुम्हारा बेटा हमारे पास है, 40 लाख भेजो, मासूम की हत्या के बाद मांगते रहे फिरौती

    पुलिस ने मोर्चा संभालकर नियंत्रित की स्थिति

    लगातार हो रहे हादसे की सूचना पर बछरायूं पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत यातायात को रुकवाया और स्थिति को नियंत्रित किया। स्थानीय प्रशासन ने शुगर मिल की इस लापरवाही पर कड़ा संज्ञान लिया है। सड़क से मैली को हटाने और स्थिति को सामान्य करने के लिए तत्काल कदम उठाए गए। वहीं, स्थानीय लोगों में शुगर मिल प्रबंधन के खिलाफ भारी आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि मिल के वाहनों से मैली गिरना आम बात है, लेकिन बारिश ने आज इसे जानलेवा बना दिया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here