More
    Homeमनोरंजनडॉन 3 को होल्ड में रख, जी ले जरा पर काम करेंगे...

    डॉन 3 को होल्ड में रख, जी ले जरा पर काम करेंगे फरहान अख्तर, इस वजह से लिया फैसला

    डॉन 3 के रणवीर सिंह के बाहर होने के बाद, अब खबर आ रही है कि फरहान अख्तर इस फिल्म को होल्ड में रख रहे हैं। वह फिलहाल इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। वहीं वह अब दूसरी फिल्म यानी जी ले जरा पर काम करना चाहते हैं जिसमें प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ लीड रोल में थीं।

    डॉन 3 को क्यों रख रहे पीछे

    पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फरहान को लगता है डॉन की कास्टिंग काफी ध्यान से करनी होगी। वह चाहते हैं कि काफी सोच समझकर फैसला किया जाए कि लीड हीरो कौन होगा और ये काफी लंबा प्रोसेस होगा।

    जी ले जरा पर करेंगे काम शुरू

    हालांकि इस बीच वह जी ले जरा पर काम करने की सोच रहे हैं जिसकी अनाउंसमेंट उन्होंने काफी समय पहले की थी। बीच में तो ऐसा भी कहा जा रहा था कि मूवी शायद बंद हो गई है, जिससे फैंस काफी निराश हुए थे क्योंकि पहली बार 3 लीड एक्ट्रेसेस साथ नजर आने वाली थीं।रिपोर्ट्स के मुताबिक जी ले जरा की स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है और इसकी शूटिंग में देरी तीनों कास्ट की डेट्स को लेकर हो रहा था। हालांकि अगर अब सब सही रहा तो फिल्म की शूटिंग इस साल से शुरू कर दी जाएगी। फरहान ने तीनों एक्ट्रेसेस संग बात भी करनी शुरू कर दी है।

    कब हुई थी जी ले जरा की अनाउंसमेंट

    बता दें कि जी ले जरा की अनाउंसमेंट 2021 में हुई थी तीनों एक्ट्रेसेस के साथ। लेकिन इसके बाद ना कोई अपडेट आया ना शूटिंग हुई।

    रणवीर सिंह के छोड़ने के बाद शाहरुख खान की डॉन 3 में वापसी? लेकिन रखी एक शर्त

    फिल्म की देरी पर बोले थे फरहान

    फरवरी 2025 में फरहान ने फिल्म की देरी पर द हिंदू से बात करते हुए कहा था, ‘फिलहाल मेरा राहु, केतु पर बैठा है। अभी फिल्म में और समय लगेगा। मैं इस पॉजिटिविटी के साथ हूं कि जल्द मूवी रिलीज होगी। हर चीज का एक समय होता है। मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर ज्यादा स्ट्रेस नहीं लेना चाहता क्योंकि मेरी पास बाकी कई चीजें हैं करने को।’

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here